Ashutosh Sharma: मुंबई इंडियंस ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल 2024 में अपनी तीसरी जीत दर्ज की. इस मुकाबले को भले ही एमआई ने अपने नाम कर लिया. लेकिन, आशुतोष शर्मा ने जो कमाल किया उसने हर किसी का दिल जीत लिया. उनकी पारी लगातार चर्चा में बनी हुई है.
आखिर तक वो अपनी टीम की जीत के लिए कोशिश करते रहे. उन्होंने महज 28 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी खेली. लेकिन पंजाब को जीत नहीं दिला सके. महज 9 रन से मिली हार के बाद भी आशुतोष शर्मा काफी खुश नजर आए. उन्होंने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी पर मजे भी लिया. इस दौरान उन्होंने क्या है, जानते हैं?
जसप्रीत बुमराह को लेकर Ashutosh Sharma का बयान
- आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) मुंबई इंडियंस के खिलाफ तब बल्लेबाजी करने आए जब पंजाब किंग्स ने 77 रन पर 6 विकेट गंवा दिये थे.
- यहां से उन्होंने कमान संभाली और अंत तक अपनी टीम के लिए तूफानी लड़ाई लड़ी. उन्होंने पारी में 28 गेंदों में 2 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए.
- 7 छक्कों में से आशुतोष ने एक छक्का जसप्रीत बुमराह की गेंद पर भी लगाया.
- बुमराह के खिलाफ छक्का लगाने के बाद यह खिलाड़ी काफी खुश नजर आया, जिसका खुलासा उन्होंने खुद मैच के बाद किया.
''बुमराह के खिलाफ छक्का लगाकर मैं खुश हूं''- आशुतोष
आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने अपने सपनों के बारे में खुलासा करते हुए कहा, "मेरा सपना एक तेज गेंदबाज के खिलाफ स्वीप शॉट खेलते हुए छक्का मारना, यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बुमराह के खिलाफ आया, इसलिए मैं बहुत खुश हूं."
Ashutosh Sharma said, "I had a dream to hit a six against a fast bowler by sweeping, it came against the world's best bowler Bumrah, so I'm overjoyed". pic.twitter.com/ZedXyDKl84
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 19, 2024
13वें ओवर में बुमराह को छक्का लगा
- आपको बता दें कि 13वें ओवर में जसप्रीत बुमराह अपना तीसरा ओवर डालने आए और उनकी गेंद पर आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने छक्का लगाया.
- पांचवीं गेंद पर स्वीप करते हुए उन्होंने छक्का जड़ दिया. आशुतोष के अलावा पंजाब की ओर से किसी ने भी बुमराह के खिलाफ छक्का नहीं लगाया.
- मालूम हो कि पंजाब किंग्स के खिलाफ जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. उन्होंने अपने ओवर में सिर्फ 21 रन खर्च करते हुए 3 विकेट लिए.
- साथ ही इस दौरान उनकी इकॉनमी भी 5 की रही. आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुंबई की जीत में बुमराह का योगदान कितना अहम रहा.
- यही वजह रही कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला.
आशुतोष शर्मा लगातार अपने प्रदर्शन से खींच रहे हैं लोगों का ध्यान
- 18 अप्रैल को हुए मैच की सारी लाइमलाइट पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने लूटी.
- आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है बल्कि पिछले मैचों में भी आशुतोष का प्रदर्शन ऐसा ही था.
- इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में आशुतोष ने शानदार पारी खेली थी और 16 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए थे.
- उससे पहले हैदराबाद के खिलाफ भी उन्होंने 33* रन की नाबाद पारी खेली थी.