Abhishek Sharma की मां से मिलते ही जिद्द करने लगे अर्शदीप सिंह, मांग ली ये खास चीज, VIDEO वायरल
Abhishek Sharma की मां से मिलते ही जिद्द करने लगे अर्शदीप सिंह, मांग ली ये खास चीज, VIDEO वायरल

Abhishek Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) एसआरएच के बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के लिए बेहतरीन रहा है. 23 साल के इस युवा बल्लेबाज ने टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए विस्फोटक बल्लेबाजी की है और करोड़ों क्रिकेट फैंस को अपना मुरीद बना लिया है. एसआरएच का आखिरी लीग पंजाब किंग्स के साथ था. अभिषेक ने इस मैच में भी 28 गेंद में 66 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को जीत दिलाई. मैच के बाद अभिषेक शर्मा और पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Abhishek Sharma-अर्शदीप का वीडियो वायरल

  • अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) घरेलू क्रिकेट में पंजाब की तरफ से खेलते हैं. इस वजह से दोनों में गहरी दोस्ती है.
  • एसआरएच-पंजाब किंग्स के मैच के बाद अभिषेक अर्शदीप सिंह से मिले और उन्हें अपने परिवार से मिलाने ले गए. अभिषेक की मां, बहन इस मैच को देखने हैदराबाद पहुँचे थे.
  • अर्शदीप ने अभिषेक की मां से मिलते ही सर झुकाया और कहा कि आंटी आप अपना आशीर्वाद हमें भी दें. हमें भी इसकी तरह होना है. अर्शदीप का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

अभिषेक के लिए यादगार सीजन

  • अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)  के लिए आईपीएल 2024 काफी यादगार रहा है. इस बल्लेबाज ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से बड़े बड़े बल्लेबाजों के प्रभाव को खत्म कर दिया है.
  • सीजन में अभिषेक ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. अभिषेक सीजन में 13 मैचों में 41 छक्के लगा चुके हैं. अभिषेक ने सीजन में 3 अर्धशतक लगाते हुए 209.41 की स्ट्राइक रेट से 467 रन बना चुके हैं.
  • इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद टी 20 विश्व कप के लिए इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन वे कर रहे हैं जल्द ही भारतीय टीम में उन्हें मौका मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे में पसरा मातम, अचानक इस 24 वर्षीय कंगारू खिलाड़ी को पड़ा दिल का दौरा

अर्शदीप से विश्व कप में उम्मीद

  • अभिषेक (Abhishek Sharma)  के दोस्त अर्शदीप सिंह टी 20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. अर्शदीप का लगातार ये दूसरा टी 20 विश्व कप है.
  • इस विश्व कप में अर्शदीप सिंह से भारतीय टीम को बड़ी उम्मीद लगाए बैठी है. टीम चाहेगी कि जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर अर्शदीप टीम की तेज गेंदबाजी को घातक बनाते हुए विपक्षी टीम के लिए मुश्किल पैदा करें.
  • बता दें कि आईपीएल 2024 अर्शदीप थोड़े मंहगे रहे हैं लेकिन वे विकेट लेने में कामयाब रहे हैं. वे सीजन के 14 मैचों में 19 विकेट ले चुके हैं. वहीं 25 साल के बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 44 अंतराष्ट्रीय टी 20 मैचों में 62 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें- जैक फ्रेजर समेत इन 2 खिलाड़ियों की टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुई एंट्री, अचानक ऑस्ट्रेलिया ने बदला अपना 15 सदस्यीय दल