New Update
Arjun Tendulkar: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को आईपीएल 2024 में पहला मौका सीजन के आखिरी लीग स्टेज के मुकाबले में मिला. मुंबई इंडियंस ने उन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ उतारा. इस सीजन में पहली बार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते ही उन्होंने सीधे जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस किया. इस मैच में उन्होंने दो ओवर तरीके से गेंदबाजी की. लेकिन तीसरे ओवर की दो गेंदों पर निकोलस पूरन के लगातार दो छक्के लगाने के बाद उन्होंने बिना ओवर पूरा किये मैदान छोड़ दिया. इसकी वजह का अब खुलासा हुआ है.
Arjun Tendulkar ने बीच ओवर छोड़ा मैदान
- दरअसल 24 वर्षीय अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने मैच में अपने पहले दो ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया.
- उन्होंने अपने पहले दो ओवरों में केवल दस रन दिए. लेकिन एक भी सफलता हाथ नहीं लगी.
- अर्जुन ने अपना तीसरा ओवर शुरू किया और पहली ही दो गेंदों पर लखनऊ के बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने उन्हें दो छक्के मारे. इसके बाद अर्जुन सीधे ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए.
- इस दौरान उन्होंने अपनी ओवर भी पूरा नहीं किया. ये घटना लखनऊ के 15वें ओवर के दौरान हुई.
इस वजह से अर्जुन को छोड़ना पड़ा मैदान
- 15वें ओवर में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को क्रैंप की समस्या हुई. उसके बाद फिजियो मैदान पर आए.
- वह आगे गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं थे. इसलिए उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. इसके बाद हार्दिक ने उनका ये ओवर पूरा किया.
- उनकी चार गेंदों पर 2 छक्के और 1 चौका समेत 17 रन बने. इस पूरे ओवर में कुल 29 रन बने, जिसमें 4 छक्के शामिल थे.
अर्जुन ने खेला 5वां आईपीएल मैच खेला
- गौरतलब हो 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करने वाले अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के आईपीएल करियर का यह 5वां मैच था.
- वह इस सीजन में पहली बार गेंदबाजी करते नजर आए. पिछले सीजन में उन्होंने 4 मैच खेले थे, जिसमें वह 3 विकेट लेने में कामयाब रहे थे.
- हालांकि, अर्जुन ने इस मैच में 2.2 ओवर गेंदबाजी की और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.
- उनके ओवर में 22 रन बने. मैच कि बात करें तो लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाये थे.
- जवाब में मुंबई कि टीम सिर्फ 196 ही रन बना सकी. नतीजतन लखनऊ की टीम इस मुकाबले को 18 रन से अपने नाम करने में कामयाब रही.
ये भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के बाद वीवीएस लक्ष्मण ने भी किया इनकार, कोच क्यों नहीं बनना चाहते बड़ा नाम? समझे 3 कारण