दिनेश कार्तिक के अलावा ये 3 भारतीय खिलाड़ी भी IPL 2024 में खेल चुके हैं आखिरी मैच, अब शायद ही मैदान पर आएंगे नजर

Published - 23 May 2024, 07:57 AM

दिनेश कार्तिक के अलावा ये 3 भारतीय खिलाड़ी भी IPL 2024 में खेल चुके हैं आखिरी मैच, अब शायद ही मैदान प...

2. इशांत शर्मा

दिल्ली कैपिल्स के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने साधारण गेंदबाजी की. सिंतबर में 36 वर्ष के होने जा रहे शर्मा के लिए IPL 2024 आखिरी सीजन साबित हो सकता है. कप्तान पंत ने उन्हें 14 मैचों में से सिर्फ 9 मैचों में शामिल किया.

जबकि 4 मैचों में बेंच गर्म करते हुए नजर आए. इस दौरान वह अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हो सके. शर्मा ने 9 मैचों में 10 विकेट अपने खाते में जोड़े. ऐसे में फ्रेंचाइजी उन्हें अगले सीजन से पहले बाहर कर किसी युवा तेज गेंदबाज पर बड़ा दांव खेल सकती है. बता दें कि आईपीएल में इशांत ने 100 मैच खेले हैं. जिसमें 93 विकेट लिए हैं.

3. एमएस धोनी

इस लिस्ट में आखिरी और तीसरा नाम आईपीएल के सबसे चर्चित खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का है. IPL 2024 धोनी का आखिकी सीजन माना जा रहा है. हालांकि, उनकी तरफ से कोई ऑफिशियली बयान सामने नहीं आया है. लेकिन, कप्तानी छोड़ने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि माही अगले सीजन खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं.

क्योंकि, उनके घुटने में दिक्कत चल रही है. जिसकी वजह से वह अंत में भी बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं. बता दें कि धोनी आईपीएल के सबस सफल कप्तान है. उन्होंने अपनी कप्तानी में CSK को 5 बार ट्रॉफी जीताई है, बता दें कि धोनी ने आईपीएल में 264 मुकाबले खेले हैं, जिनकी 229 पारियों में 5243 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़े: युजवेंद्र चहल अचानक टी20 वर्ल्ड कप 2024 से हुए बाहर! अगरकर ने अचानक KKR के इस स्पिनर की कराई 15 सदस्यीय टीम में एंट्री!

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर