"वो नहीं होते तो हम कभी भी.." चैंपियन बनने के बाद गौतम गंभीर के फैन हुए आंद्रे रसेल, तारीफ में किया खूब बखान

Published - 27 May 2024, 08:22 AM

Andre Russell ,Gautam Gambhir, kkr , ipl 2024

Gautam Gambhir: कोलकाता नाइट राइडर्स ने खिताबी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2024 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. रविवार 26 मई को हुए फाइनल में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने फतह किया. इससे पहले यह टीम 2012 और 2014 में चैंपियन बनी थी. कोलकाता को तीसरी बार चैंपियन बनाने और ट्रॉफी न जीत पाने के 10 साल के सूखे को खत्म करने में मेंटर गौतम गंभीर ने बड़ी भूमिका निभाई.

मौजूदा सीजन में श्रेयस की टीम के बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम गंभीर को जाता है. ऐसा लगता है मानो उनके आने से पूरी फ्रेंचाइजी में एक अलग ही जोश आ गया है. इसी कड़ी में अब कोलकाता के तूफानी खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने भी उनकी तारीफ में जमकर बखान किया है. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या है?

आंद्रे रसेल ने Gautam Gambhir की तारीफ में पढ़े कसीदे

  • आंद्रे रसेल ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को जीत का पूरा श्रेय देते हुए उनके क्वालिटी के फैन हो गए हैं, जिस तरह से वो पूरी टीम को लेकर चलते हैं, ये तो सभी ने देखा है.
  • उनके आने से खिलाड़ियों में ऊर्जा आई. साथ ही टीम चैंपियन भी बनी. अब सोशल मीडिया से लेकर देश-विदेश में उनकी चर्चा हो रही है.
  • कोलकाता टीम के सभी खिलाड़ी उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं, जो वाजिब भी है.

जीजी की वजह से हो पाया- आंद्रे रसेल

हैदराबाद के खिलाफ फाइनल जीतने के बाद आंद्रे रसेल के खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इसका पूरा श्रेय उन्होंने टीम के मेंटोर गंभीर को दिया. उनकी तारीफ करते हुए उन्होंने कहा,

"जीजी (Gautam Gambhir) सिर्फ एक मेंटर नहीं हैं. वह हमारी टीम के लिए एक लीडर हैं और मुझे लगता है कि यही हमारी सफलता का कारण है. वह हर बल्लेबाज और गेंदबाज को आत्मविश्वास देते हैं, जिससे इस सीजन में सभी ने बढ़िया खेल दिखाया. जीजी किसी एक नहीं बल्कि हर एक विभाग में शानदार हैं.

सपोर्ट स्टाफ भी हमारे साथ बहुत अच्छा है, जिसके कारण हम जीत पाए. उन्होंने नेट्स पर हमें सब चीजे दीं,जो हमे चाहिए थी. इन सब के कारण हमे चैम्पियन बनने में मदद मिली. गौतम की वापसी, आईपीएल जीतना और शानदार सहयोगी स्टाफ. इससे ज्यादा किसी को कुछ नहीं चाहिए."

गौतम गंभीर को लाना केकेआर का के लिए साबित हुआ बेस्ट फैसला

  • आपको बता दें कि केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को मेंटर के तौर पर अपने साथ जोड़ा था.
  • गंभीर इससे पहले यह काम लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए कर रहे थे. उन्होंने 2 सीज़न में टीम को प्लेऑफ़ तक पहुचाया था.
  • लेकिन फिर गंभीर अपनी पुरानी टीम कोलकाता में लौट आए, जिसे उन्होंने कप्तान के तौर पर दो बार आईपीएल चैंपियन बनाया था.
  • आईपीएल 2024 में यह केकेआर का मास्टरस्ट्रोक प्लान साबित हुआ. गंभीर की वापसी से कोलकाता तीसरी बार चैंपियन बनी. आंद्रे रसेल की बात करें तो उन्होंने भी खिताबी मुकाबले में 3 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें : IPL 2024: 1 या 2 नहीं बल्कि सुनील नरेल पर हुई अवॉर्ड्स की बौछार, ले गए कुल इतने पुरस्कार

Tagged:

kkr Gautam Gambhir KKR vs SRH IPL 2024 Andre Russell
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.