New Update
RCB: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 18 मई को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और सीएसके के बीच रोमांचक मैच खेला गया. आरसीबी (RCB) ने सीएसके को 27 रन से हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली. जीत के बाद आरसीबी ने जोरदार तरीके से जश्न मनाया जिसकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सीएसके के पूर्व खिलाड़ी और स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री कर रहे अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने आरसीबी के जश्न पर तंज कसा है.
RCB के जश्न पर रायडू का तंज
- सीएसके के खिलाफ मिली जीत के बाद आरसीबी (RCB) के खिलाड़ियों की खुशी का ठीकाना नहीं था. टीम के सभी खिलाड़ियों ने जोरदार तरीके से जश्न मनाया.
- इस बीच वे ये भूल गए कि उन्हें दूसरी टीम के खिलाड़ियों से मिलना भी है. एमएस धोनी काफी देर तक इंतजार करने के बाद डेसिंग रुम में लौट गए.
- इस पर अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने कहा कि आरसीबी सिर्फ प्लेऑफ में पहुँची है लेकिन उनका जश्न देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने खिताब जीत लिया हो. उन्हें जश्न के साथ ही मैच की परंपराओं का भी ख्याल रखना चाहिए था.
ये भी पढ़ें- “मैंने मना किया लेकिन फिर भी…”, IPL 2024 खत्म होते ही रोहित शर्मा ने निकाली भड़ास, ट्विटर पर लगा डाली आग
आरसीबी चैंपियन बनना डिजर्व करती है
- अंबाती रायडू ने कहा कि आरसीबी (RCB) ने इस सीजन के दूसरे हाफ में जिस तरह का करिश्माई खेल दिखाया है और अंक तालिका में आखिरी स्थान पर पहुँचने के बाद जिस तरह प्लेऑफ में जगह बनाई है वो शानदार है.
- वे निश्चित रुप से फाइनल खेलने और जीतने के हकदार हैं. रायडू ने कहा कि आरसीबी को कम से कम विराट कोहली के लिए ही ये सीजन जीतना चाहिए.
- ये खिलाड़ी पिछले 17 साल से इस टीम को अकेले दम लेकर चल रहा है. इस सीजन भी वे औरेंज कैप होल्डर हैं. उनकी उर्जा और जीतने की भूख ही आरसीबी को यहां तक लेकर आई है इसलिए आरसीबी को इस साल खिताब जीतना चाहिए.
2 टीमों के लिए जीत चुके खिताब
- अंबाती रायडू आईपीएल के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक रहे हैं जो 2 टीमों से खेलते हुए खिताब जीते हैं. 2020 से 2017 तक रायडू मुंबई इंडियंस के लिए खेले.
- इस दौरान एमआई 2013, 2015 और 2017 में चैंपियन बनी थी. 2018 से 2023 तक रायडू सीएसके का हिस्सा थे. सीएसके की तरफ से 2021 और 2023 में उन्होंने आईपीएल का खिताब जीता था.
- 2023 में खिताब जीतने के बाद उन्होंने लीग को अलविदा कह दिया था. रायडू ने 2010 से 2023 के बीच 203 आईपीएल मैचों की 187 पारियों में 32 बार नाबाद रहते हुए 28.05 की औसत और 127.54 की स्ट्राइक रेट से 4348 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं.
ये भी पढ़ें- ये खिलाड़ी बना RCB के खिलाफ CSK की शर्मनाक हार का जिम्मेदार, आंकड़ों से हो गया साफ