"ऑरेंज कैप जीतने से चैंपियन नहीं बनते..", विराट कोहली बने IPL 2024 के टॉप स्कोरर, तो इस भारतीय खिलाड़ी ने उगला जहर

author-image
Nishant Kumar
New Update
ambati rayudu said not orange cap that wins you titles after virat kohli won the orange cap in ipl 2024

Virat Kohli: आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप विराट कोहली अपने नाम करने में कामयाब रहे. उन्होंने संपन्न हो चुके इस सीजन की शुरुआत से ही इस पर अपना दबदबा बनाए रखा था. उन्हें रियान पराग से टक्कर तो मिली लेकिन, अंत में किंग कोहली का जलवा बरकरार रहा. उन्होंने बल्ले से कमाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

लेकिन अपनी टीम को 17वें सीजन में भी ट्रॉफी के सूखे से नहीं बचा सके. जबकि फाइनल में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद हराते हुए इस आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया. आईपीएल खत्म होते ही भारतीय दिग्गज अंबाती रायडू ने विराट कोहली पर ऑरेंज कैप को लेकर ऐसा तंज कसा है, जो शायद किसी को भी पसंद ना आए.

ऑरेंज कैप को लेकर अंबाती रायडू का Virat Kohli पर तंज

  • आईपीएल 2024 के फाइनल के बाद अंबाती रायडू ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की.
  • इस दौरान उन्होंने ऑरेंज कैप जीतने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि ऑरेंज ट्रॉफी से आईपीएल कि ट्रॉफी नहीं जीत जाती.
  • ट्रॉफी जीतने के लिए सभी खिलाड़ियों का योगदान देना जरूरी होता है.

"ऑरेंज कैप से नहीं जीती जाती ट्रॉफी"- अंबाती रायडू

अंबाती रायडू ने जो बयान दिया है वो विराट कोहली (Virat Kohli) को जोड़कर देखा जा रहा है. उन्होंने इस दौरान किंग कोहली का नाम तो नहीं लिया. लेकिन, ऑरेंज कैप की बात कर उन्होंने विवाद जरूर छेड़ दिया है. केकेआर के चैंपियन बनने के बाद रायडू ने कहा,

"आईपीएल ट्रॉफी ऑरेंज कैप से नहीं जीती जाती है ट्रॉफी. ट्रॉफी जीतने के लिए टीम का सहयोग जरूरी है हम देख सकते हैं कि मिशेल स्टार्क, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन सभी ने केकेआर के लिए योगदान दिया है. इसके बाद से केकेआर ट्रॉफी जीतने में सफल रही है. ट्रॉफी जीतने के लिए सभी खिलाड़ियों को थोड़ा-थोड़ा योगदान देना होगा, जो खिलाड़ी एक ऑरेंज कैप जीतता है, वह कोई ट्रॉफी नहीं जीतता."

फैंस एक बार फिर रायडू से नाराज

  • अंबाती रायडू के इस बयान के बाद आरसीबी और विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस एक बार फिर उनसे नाराज हो गए हैं.
  • आपको बता दें कि आरसीबी ने करो या मारो मुकाबले में सीएसके को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था.
  • उस हार के कारण चेन्नई की टीम पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो गई थी. उस हार के बाद आरसीबी के खिलाड़ियों ने मैदान पर काफी आक्रामक तरीके से जश्न मनाया.
  • उनका जश्न मनाने का तरीका इतना आक्रामक था, मानो उन्होंने आईपीएल का खिताब जीत लिया हो.
  • इसके बाद से पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू हर मौके पर आरसीबी टीम पर तंज कस रहे हैं. इसकी वजह उनकी ट्रोलिंग भी रही है. आपको बता दें कि अंबाती 6 साल सीएसके के साथ रहे थे. उन्होंने टीम को तीन बार चैंपियन बनने में मदद की है.

विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन

  • इसके आलवा विराट कोहली (Virat Kohli) की बात करें तो उन्होंने इस आईपीएल 2024 सीजन में 15 मैच खेले.
  • इस दौरान विराट ने 61.75 की औसत और 154.69 के स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए. इस सीजन में उनके बल्ले से 5 अर्धशतक और 1 शतक निकला.

ये भी पढ़ें: हार्दिक से पहले इन 3 खिलाड़ियों की पत्नियां दे चुकी हैं पति को धोखा, सरेआम चला रही थीं दूसरे मर्दों के साथ चक्कर

Virat Kohli Ambati Rayudu IPL 2024 IPL 2024 Orange and Purple Cap