अंबाती रायुडू ने अब सोशल मीडिया पर RCB के लिए मजे, तो दीपक चाहर और पथिराना ने आग में डाला घी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Ambati Rayudu ने अब सोशल मीडिया पर RCB के लिए मजे, तो दीपक चाहर और पथिराना ने आग में डाला घी

Ambati Rayudu: भारतीय क्रिकेट टीम और सीएसके के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू आजकल सुर्खियों में हैं. आईपीएल 2024 के दौरान स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे अंबाती रायडू आरसीबी के खिलाफ अपने बयानों से चर्चा में हैं. लीग स्टेज के आखिरी मैच में आरसीबी ने सीएसके को हराकर जब प्लेऑफ का टिकट कटाया था उस समय रायडू ने आरसीबी की काफी आलोचना की थी.

रायडू ने कहा था कि आरसीबी सिर्फ प्लेऑफ में पहुँची है खिताब नहीं जीती है. ऐसे में उसने जिस तरह का जश्न मनाया उसका औचित्य नहीं था. अब रायडू (Ambati Rayudu) ने सोशल मीडिया पर फिर से कुछ ऐसा किया है कि वो वायरल हो रहे हैं. पोस्ट पर दीपक चाहर और मथिशा पाथिराना ने भी कमेंट किया है.

Ambati Rayudu ने उड़ाया आरसीबी का मजाक

  • सीएसके के आखिरी लीग मैच में हराने के बाद आरसीबी प्लेऑफ में जरुर चली गई लेकिन एलिमिनेटर मैच में उसे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
  • इस हार के साथ ही आरसीबी का खिताब जीतने का इंतजार 2025 तक बढ़ गया है. हार से टीम के खिलाड़ी और फैंस काफी निराश नजर आए.
  • इस निराशा के बीच अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने जले पर नमक छिड़कने वाला काम किया. रायडू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 5 बार की विजेता टीम की तरफ से एक 'रिमाइंडर'. कभी जेंटल रिमाइंडर जरुरी होता है. रायडू का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

चाहर और पाथिराना ने भी लिए मजे

  • सोशल मीडिया पर अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) के पोस्ट पर सीएसके के 2 खिलाड़ियों ने भी कमेंट करते हुए मजे लेने की और आरसीबी पर तंज कसने की कोशिश की है.
  • रायडू के पोस्ट पर दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने एक सर खुजलाने वाली इमोजी पोस्ट की है. इसका जवाब रायडू ने हसंते हुए दिया है. वहीं पाथिराना (Matheesha Pathirana) दो हंसते हुए इमोजी के साथ एक येलो हार्ट पोस्ट किया है.
  • सीएसके के एक पूर्व और दो मौजूदा खिलाड़ियों की जुगलबंदी वाला ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- केएल राहुल ने इस दिग्गज के भरे कान, टीम इंडिया के हेड कोच पद से नाम वापस लेने पर किया मजबूर, पूर्व क्रिकेटर ने खुलासा कर चौंकाया

रायडू को ऐसी हरकत से बचना चाहिए

  • क्रिकेट में जीत और हार लगी रहती है. लेकिन क्रिकेट की खुबसूरती ये है कि जीत और हार दोनों को खुले दिल से स्वीकार करते हुए दूसरी टीमों की इज्जत की जाय.
  • आम इंसान या क्रिकेट फैन अगर किसी टीम के विरोध में कुछ करता है तो समझ आता है. अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) जैसा क्रिकेटर किसी टीम को ट्रोल करते हुए अच्छा नहीं लगता.
  • खासकर, तब जब वो कमेंट्री पैनल में बैठ मैच की कमेंट्री कर रहा हो. कमेंटेटर को निष्पक्ष होना होता है. रायडू की निष्पक्षता पर सवाल उठे हैं.
  • अपनी हरकतों से उनके सम्मान को भी ठेस पहुँची है. इसलिए रायडू को क्रिकेट जरिए टीमों और फैंस के बीच प्रेम फैलाने की कोशिश करनी चाहिए न की नफरत.

ये भी पढे़ं- हार्दिक पांड्या पर टूटा दुखों का पहाड़, पत्नी ने तलाक लेने का किया फैसला! सामने आई बड़ी वजह

RCB deepak chahar Ambati Rayudu Matheesha Pathirana