IPL 2024 फाइनल से पहले KKR की टीम में पसरा मातम, इस दिग्गज की बिगड़ी हालत, अस्पताल में करवाया गया एडमिट
By Rubin Ahmad
Published - 23 May 2024, 07:24 AM

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुखान खान (Shah Rukh Khan) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को IPL 2024 के फाइनल का टिकट मिल गया है. टूर्नामेंट का एतिहासिक मुकाबला 26 मुई को चेपॉक में खेला जाएगा. जिसके लिए श्रेयस अय्यर एंड कपनी विपक्षी की बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रही है. उससे पहले एक दिग्गज की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसकी वजह से आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
KKR का यह दिग्गज हुआ अस्पताल में भर्ती
- आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर के कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया था. 21 मई को केकेआर ने इस मैच में जीत दर्ज कर फाइनल में जगह पक्की कर ली.
- इस दौरान टीम के मालिक और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुखान खान (Shah Rukh Khan) मैदान पर जीत का जश्न मना रहे थे. इस दौरान उनकी अचानक तबियत खराब हो गई. जिसकी वजह से उन्हें अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा. इस दौरान गौरी खान और उनके बच्चे भी मौजूद रहे.
तबियत में हुआ सुधार, 23 मई को हो सकती है छुट्टी
- शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की तबियत खराब होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाड़ियों की नहीं बल्कि उनके चाहने वाले समर्थकों की भी टेंशन बढ़ गई थी.
- जिसके बाद सोशल मीडिया पर खलबली सी मच गई थी आखिरकार किंग खान को क्या हुआ? फैंस उनकी हेल्थ अपडेट जानने के लिए काफी उत्साहित दिखे. फिलहाल राहत भरी खबर सामने आ रही है.
- उन्हें 23 मई को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. उनकी बिमारी को लेकर कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो जीत के जश्न में उन्होंने ज्यादा सेलिब्रेशन कर लिया और उन्हें गर्मी बर्दाश्त नहीं और अचानक बिमार पड़ गए.
IPL 2024 के फाइनल में अपने फैंस के बीच आएंगे नजर!
- श्रेयस अय्यर की वापसी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने अभी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है. केकेआर को 14 मैचों में 9 जीत और 3 मुकाबलों में ही हार मिली है. फाइनल का टिकट पाकर इत्मीनान से बैठी हुई है.
- इस साल शाहरुखान खान (Shah Rukh Khan) ने भी अपनी टीम को सपोर्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने अपने बिजी शेड्यूल में टाइम निकाला और स्टेडियम में चीयर करते हुए नजर आए, उम्मीद है IPL 2024 फाइनल मुकाबले में किंग खान अच्छा महसूस करते हैं तो उन्हें चेपॉक में टीम का मनोबल बढ़ाते हुए देखा जा सकता है.
Tagged:
IPL 2024 shah rukh khan kkr