New Update
RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में 22 मई को आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया. लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुँचने वाली आरसीबी के फैंस ये उम्मीद कर रहे थे कि उनकी टीम आरआर पर जीत हासिल कर दूसरे क्वालिफायर और फिर फाइनल में जगह बनाएगी. लेकिन आरसीबी (RCB) के विजय रथ को आरआर ने रोक दिया. राजस्थान की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले गेंदबाज ने बड़ा बयान दिया है.
RCB को हराने वाले गेंदबाज का बयान
- आरसीबी (RCB) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) ने मैच के बाद जो बयान दिया है वो काफी वायरल हो रहा है.
- आवेश खान से बतौर गेंदबाज इस सीजन में उनकी सफलता के रहस्य पर सवाल किया गया तो उन्होंने बेहद रोमांचक जवाब दिया. आवेश ने कहा कि मैंने क्रिकेट को काफी साधारण बना लिया है.
- उन्होंने बातचीत के दौरान कहा, "मैं अब सिर्फ खाओ, सोओ, गेंदबाजी करो और फिर इसे दोहराओ की नीति पर चल रहा हूँ और इसका मुझे काफी फायदा हो रहा है. मेरे प्रदर्शन पर भी इसका सकारात्मक असर दिख रहा है."
पिछले सीजन से प्रयास जारी
- आवेश खान (Avesh Khan) ने कहा कि मैं पिछले आईपीएल सीजन में एलएसजी का हिस्सा था. उम्मीद के मुताबिक गेंदबाजी नहीं कर पा रहा था. फिर मैंने अपनी गेंदबाजी और जिंदगी को लेकर काफी सोचा.
- फिर मुझे यही ख्याल आया कि चिंता से मुक्त होकर अपनी गेंदबाजी पर फोकस करें. मैंने बीते साल रणजी ट्रॉफी में खूब गेंदबाजी की जिसका फायदा मुझे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट और अब आईपीएल में हो रहा है.
- बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए वनडे सीरीज में भी आवेश खान सफल रहे थे. सीरीज के जिस मैच में अर्शदीप ने 5 विकेट लिए थे उसी मैच में आवेश ने भी 4 विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के हेड कोच बनेंगे या नहीं? अब खुद रिकी पोंटिंग ने खुलासा कर किया हैरान
IPL 2024 रहा है शानदार
- आईपीएल 2024 आवेश खान (Avesh Khan) के लिए शानदार रहा है. वे डेथ ओवर में एक बेहतरीन गेंदबाज बनकर उभरे हैं. बड़े बड़े बल्लेबाजों पर लगाम लगाने में उन्होंने सफलता पाई है.
- आरसीबी (RCB) के खिलाफ आरआर की जीत में उनकी बड़ी भूमिका रही. आवेश ने 4 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट लिए. खान ने रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक को आउट किया.
- सीजन में आवेश 15 मैचों में 16 विकेट ले चुके हैं. आवेश को टी 20 विश्व कप 2024 के ट्रेवलिंग रिजर्व में रखा गया है.
ये भी पढ़ें- संजू सैमसन की बीमार सेना ने कैसे निकाला RCB का दम, एलिमिनेटर में जीत के बाद खुद RR के कप्तान ने किया बड़ा खुलासा