'मनमानी कर रहा है..', हार्दिक पांड्या पर बुरी तरह भड़के इरफान पठान, गेंदबाजी को लेकर लगाई जमकर फटकार

Published - 15 Apr 2024, 10:37 AM

after the defeat mi against csk irfan pathan has raised questions on the bowling and captaincy of ha...

Irfan Pathan: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में मुंबई इंडिया को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाप खेले गए मुकाबले में 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच मिली हार के बाद पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) ने पांड्या की कप्तानी पर सवाल खड़े किए हैं. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस मैच में खराब कैप्टेंसी करते हुए अपने गेंदबाजों का सही ढंग से इस्तेमाल नहीं कर सके. इसके अलावा पठान ने उन पर आखिरी ओवर नहीं करने पर निशाना साधा है.

Irfan Pathan ने Hardik Pandya की कप्तानी पर साधा निशाना

  • वानखेड़े में खेले गए मैच को मुंबई इंडियंस की टीम जीत सकती थी. लेकिन हार्दिक पांड्या के कई गलत फैसलों ने इस मैच का रूख सीएसके की ओर मोड़ दिया.
  • पांड्या जब से आईपीएल में एमआई के कप्तान बने हैं तब से उन पर मनमानी करने के आरोप लग रहे हैं. वह अपनी समझ के आगे किसी राय को कोई महत्व नहीं दे रहे हैं.
  • उनकी साधारण कप्तानी का खामियाजा फ्रेंचाइजी को भुगतना पड़ रहा है. उनकी कप्तानी में मुंबई की टीम को 6 में से 4 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है.
  • वहीं CSK के खिलाफ मिली 20 रनों से हार के बाद पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) ने एक्स पर पांड्या की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं.

आखिरी ओवर में हार्दिक ने लुटाए इतने रन

इरफान पठान (Irfan Pathan) आईपीएल में हार्दिक पांड्या के पीछे पड़े हुए है. वह हर मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गलती का विश्लेषण कर रहे हैं. चेन्नई के खिलाफ भी पांड्या ने आखिरी ओवर में अपने गेंदबाज आकाश मधवाल पर भरोसा नहीं दिखाया और खुद गेंदबाजी करते हुए नजर आए. उनके इस ओवर में धोनी ने 3 छक्को की हैंट्रिक लगा दी. 20वें ओवर में हार्दिक ने खराब गेंदबाजी करते हुए 26 रन लुटा गिए. इरफान पठान का मानना हैं कि उन्हें अपने गेंदबाज आकाश मधवान पर भरोसा दिखाना चाहिए था.

''आखिरी ओवर में गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पंड्या ने आकाश मधवाल की गेंदबाजी पर विश्वास की कमी और डेथ ओवर गेंदबाज के रूप में उनके कौशल की कमी को दर्शाया.''

इरफान पठान ने अपने इस बयान के जरिए हार्दिक पर स्पष्ट तौर पर अपनी मनमानी करने का आरोप लगा दिया है. ऐसे में जल्द ही एमआई कप्तान ने खुद में सुधार नहीं किया तो मुंबई प्लेऑफ के रेस से भी बाहर हो जाएगी.

बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हुए Hardik Pandya

  • हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पहले गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 14.30 की इकॉनॉमी से 43 रन लुटा दिए. वह अपने कोटे के पूरे 4 ओवर गेंदबाजी भी नहीं कर सके. इसके अलावा पांड्या बल्लेबाजी में भी कोई खास कमाल नहीं दिखा सके.
  • हार्दिक ने 6 गेंदों का सामना किया और वह 2 रन बनाकर तुषार देश पांडे का शिकार हो गए. हार्दिक पांड्या अभी बैटिंग में बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. उन्होंने पिछली 6 पारियों में 11, 24, 34, 39, 21, 2 रन बनाए हैं,

यह भी पढ़े: नाम बड़े और दर्शक छोटे, इन 5 स्टार खिलाड़ियों ने IPL 2024 में कटाई नाक, लागतार हो रहें हैं फ्लॉप

Tagged:

MI vs CSK Irfan Pathan IPL 2024 hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.