IPL 2024 के बीच LSG के लिए आई बुरी खुबर, केएल राहुल ने अचानक छोड़ी कप्तानी! अब ये खिलाड़ी संभालेगा कमान
Published - 10 May 2024, 07:16 AM

Table of Contents
KL Rahul: आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाज से मिली शर्मनाक हार के बाद संजीव गोयनका और केएल राहुल (KL Rahul) के बीच हुआ विवाद अब गहराता ही जा रहा है. हार के बाद LSG के मालिक ने कैमरे के सामने कप्तान की क्लास लगा दी थी. तब से इस मामले पर हर रोज नई जानकारी निकलकर सामने आ रही है.
क्रिकेट जानकारों का मानना है कि संजीव गोयनका को कैमरे के सामने केएल राहुल को सरेआम फटकार नहीं लगाना चाहिए थी. वहीं अब बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि इस पूरे मामले के बाद केएल राहुल आगामी मैचों में कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे. उनकी गैर-मौजूदगी में इस प्लेयर को कमान सौंपी जा सकती है!
फटकार के बाद KL Rahul नहीं करेंगे कप्तानी
- लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) की टीम मुश्किल बढ़ती हुई नजर आ रही है. मौजूदा हालात में उनका प्लेऑफ में पहुंचना थोड़ा मुश्किल दिख रहा है. क्योंकि, लखनऊ के पास 12 अंक है. उनके पास 2 मैच बचे हैं.
- अगर दोनों मैच जीत भी जाते हैं तो 14 अंक हो जाएंगे. जहां से टॉप-4 में जगह बनाना आसान नहीं होने वाला है.
- वहीं अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि केएल कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) बचे हुए 2 मैचों में कप्तानी नहीं करेंगे.
- रिपोर्ट्स की माने तो संजीव गोयनका के द्वारा कप्तान को लगाई गई फटकार से केएल को गहरी ठेस पहुंची है. जिसकी वजह से आखिरी मैचों से दूरी बना सकते हैं.
इस खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है LSG की कमान
- रिपोर्ट्स के मुताबित लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) आगामी 2 मैचों में कैप्टैंसी नहीं करते हैं तो उनकी जगह किस खिलाड़ी को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी? केएल राहुल के बाद उनके डिप्टी यानी उपकप्तान निकोलस पूरन है .
- किसी कारण मुख्य कप्तान बाहर हो जाते हैं तो निकोलस पूरन को पूरा हक है कि वह टीम की पैरवी करे.
- उनके अलावा फ्रेंचाइजी भारतीय ऑल राउंडर क्रुणाल पांड्या के पास भी जा सकती है. उन्होंने पिछले सीजन केएल राहुल के चोटिल होने पर टीम कमान संभाली थी.
LSG के पास बचे हैं सिर्फ 2 मैच
- आईपीएल में प्रत्येक टीम को कुल 14 मैच खेलने हैं. लखनऊ की टीम 12 मैच खेल चुकी है. जिनमें उन्हें 6 जीत और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. फिलहाल LSG के पास 2 मैच बाकी है.
- 14 मई को दिल्ली कैपिट्स और 17 मई को मुंबई इंडियंस से भिड़ना है. इन दोनों मुकाबलो जीतकर फ्रेंचाइजी की पूरी कोशिश होगी किसी भी तरह प्लेऑफ में जगह बनाई जाए, लेकिन यहां से इसके चांस बहुत कम नजर आ रहे हैं.
Tagged:
kl rahul Nicholas Pooran LSG Sanjiv Goenka IPL 2024