KKR: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 60वां मुकाबला कोलकाता और मुंबई (KKR vs MI) के बीच ईडन गार्डन्स के मैदान पर शविनार को खेला गया. हालांकि, इस मैच में कुछ समय के लिए बारिश ने बाधा खड़ी की. जिसकी वजह मैच के शुरू होने में थोड़ा विलंब हुआ और 20 ओवरों के खेल को 16 ओवरों का करना पड़ा.
केकेआर पहले बैटिंग की और मुंबई के सामने जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य रखा. लेकिन, MI 139 रन ही बना सकी और KKR ने 18 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया. इसी के साथ कोलकाता की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई. जीत के बाद खिलाड़ियों ने अपने होम ग्राउंड पर चक्कर लगाते हुए केकेआर का झंडा फहराया और फैंस का अभिवादन किया. जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
होम ग्राउंड पर KKR ने निकाला फ्लैग मार्च
- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम तीसरी बार आईपीएल का टाइटल जीतने की ओर अग्रसर है. शनिवार को ईडन गार्डन्स पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच को KKR ने 18 रनों से जीत लिया.
- इसी के साथ कोलकाता की टीम प्लेऑफ में प्रवेश कर गई है. यह जीत टीम के लिए कितना मायने रखती है. उसका अंदाजा खिलाड़ियों की खुशी से लगाया जा सकता है.
- प्लेऑफ में पहुंचने के बाद KKR के खिलाड़ियों ने घूम-घूमकर मैदान का चक्कर लगाया. इस दौरान सभी खिलाड़ी मैदान पर टीम का झंडा भी फहराते हुए नजर आए.
प्लेयर्स ने फैंस का किया अभिवादन
- मैच खत्म होने के बाद केकेआर के खिलाड़ियों ने ईडन गार्डन्स के मैदान पर जमकर जश्न मनाया. प्लेऑफ में पहुंचने की खुशी में केकेआर खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं.
- मेंटॉर की भूमिका निभा रहे गौतम गंभीर भी प्लेयर्स के साथ जीत सेलिब्रेट करते हुए नजर आए. उन्होंने फैंस का हाथ जोड़कर उनका अभिनादान किया.
- इतना नहीं नहीं उन्होंने अपने ऑटोग्राफ वाली गेंद भी फैन को गिफ्ट की.
THE VICTORY LAP BY KKR AT EDEN...!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 11, 2024
- Gambhir giving the signed tennis ball to the fans, KKR is turning out to be the beast in this season. 👏 pic.twitter.com/XEQzBX8jMu
वरुण चक्रवर्ती बने KKR की जीत के हीरो
- मुंबई के खिलाफ कोलकाता को मिली जीत के हीरो स्पिनर गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती रहे. जिन्होंने मुंबई इंडियंस जैसी विस्फोटक बल्लेबाजों के सामने कसी हुई गेंदबाजी की. जिसकी वजह से KKR की टीम 157 रनों के लक्ष्य को डिफेंड करने में सफल रही.
- वरूण चक्रवर्ती ने 4 ओवरों गेंदबाजी की. जिसमें 4.20 की इकोनॉमी से 17 रन खर्च किए और रोहित शर्मा के साथ हार्दिक पांड्या का विकेट लेने में सफल रहे. जिसकी वजह से उन्हें मैन ऑफ दी मैच भी चुना गया.