IPL 2024 खत्म होने के बाद टीम इंडिया से कटेगा इन 3 खिलाड़ियों का पत्ता, किसी भी हाल में रोहित-अगरकर नहीं देंगे मौका!

author-image
Nishant Kumar
New Update
after ipl 2024 mohammed siraj harshal patel dhruv jurel may not get a chance in team india

IPL 2024: आईपीएल 2024 में इन दिनों एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है. इसकी वजह रियान पराग, अभिषेक शर्मा, समेत ऐसे कई युवा नाम हैं, जो अपने प्रदर्शन के दम पर छाए हुए हैं. अब तक जिस तरह से इन्होंने अपनी टीम के लिए योगदान दिया है, उसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि जल्द ही इन्हें भारतीय टीम में इसका इनाम मिल सकता है.

वहीं, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो पहले ही डेब्यू कर चुके हैं. लेकिन उनका हालिया प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. ऐसे में उन्हें भारतीय टीम से ड्रॉप किया जा सकता है. अब तक खेले गए मैच में तीन ऐसे खिलाड़ी जगजाहिर हुए हैं, जिन्होंने हर उम्मीद पर मिट्टी डाली है. ऐसे में इस बात की ज्यादा संभावना है कि उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलेगा. आइए आपको बताए कौन हैं ये प्लेयर?

IPL 2024 के बाद इन 3 खिलाड़ियों को मौका मिलना मुश्किल

मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद टीम इंडिया से बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है. आपको बता दें कि वो आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हैं. लेकिन, इस सीजन खेले गए सभी 6 मैचों में उन्होंने सिर्फ और सिर्फ अपनी टीम की नाक कटाई है. ऐसा हम उनके प्रदर्शन के आधार पर कह रहे हैं. एक भी मैच में उनका मैजिक मियां देखने को नहीं मिला, जिसके वो स्पेशलिस्ट माने जाते हैं.

हैरानी की बात तो यह है कि सिर्फ पावर प्ले में ही नहीं डेथ ओवर में भी उनकी बल्लेबाज जमकर कुटाई कर रहे हैं. सिराज के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक छह मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 132 गेंदें फेंकी हैं. 10.41 इकोनॉमी से 4 विकेट लिए. सिराज अब तक इस सीजन में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों में से एक हैं.

अब तक इस सीजन में वो 229 रन लुटा चुके हैं. उनके लगातार फ्लॉप प्रदर्शन को देखते हुए इस बात के कयास लगाए जाने लगे हैं कि शायद ही चयनकर्ता उन्हें टीम इंडिया में मौका दें. लेकिन अगर उन्हें वापसी करनी है तो खुद को आने वाले मैचों में साबित करना होगा.

हर्षल पटेल

मोहम्मद सिराज के अलावा हर्षल पटेल को भी आईपीएल 2024 ( IPL 2024) के बाद टीम इंडिया में शायद ही मौका मिले. आपको बता दें कि हर्षल का प्रदर्शन भी आईपीएल में काफी खराब रहा है, उन्होंने अब तक खेले गए मैचों में खराब गेंदबाजी से सिर्फ और सिर्फ निराश किया है. हर्षल को पंजाब ने 11 करोड़ की मोटी रकम देकर फ्रेंचाइजी में शामिल किया था. लेकिन उनका परफॉर्मेंस उनकी आईपीएल प्राइस मनी के आसपास भी नहीं रहा है.

वह सभी मैचों में महंगे साबित हो रहे हैं. उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 6 मैचों में 33 की औसत और 10 की इकोनॉमी से कुल 7 विकेट लिए हैं. साथ ही 200 से ज्यादा रन भी लुटाए हैं. इसका मतलब है कि हर्षल ने अपने छह मैचों में से पांच में हर ओवर में औसतन 11 से अधिक रन दिए हैं.

ध्रुव जुरेल

मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल के अलावा ध्रुव जुरेल भी आईपीएल 2024 ( IPL 2024) के बाद टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं. बता दें कि जुरेल ने भी अब तक आईपीएल 2024 में कोई कमाल नहीं दिखाया है. वह बल्ले से भी फ्लॉप साबित हुए हैं. ऐसे में उन्हें दोबारा टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल होगा.

ऋषभ पंत की वापसी से चयनकर्ता उन्हें भी नजरअंदाज कर सकते हैं, जो विकेटकीपर के तौर पर भारत की पहली पसंद हैं. हालांकि दूसरी बड़ी वजह उनका इस टूर्नामेंट में लगातार खराब प्रदर्शन भी है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्ले से कमाल करने वाले जुरेल हर मैच में निराश कर रहे हैं. उनके हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो उनके बल्ले से चार मैचों में 20, 21, 4, 0, 2 और 0 के स्कोर निकले हैं. उन्होंने 6 मैचों में सिर्फ 48 रन बनाए हैं. जो हैरान कर देने वाला है.

ये भी पढ़ें: पैट कमिंस ने भारत में आकर टीम इंडिया के जख्मों पर छिड़का नमक, हर भारतीय फैन का खौल उठेगा खून

team india harshal patel Mohammed Siraj Dhruv Jurel IPL 2024