फाफ डुप्लेसिस का कटने वाला है RCB से पत्ता? अब ये भारतीय स्टार हो सकता है नया कप्तान

author-image
Nishant Kumar
New Update
Faf Du Plessis का कटने वाला है RCB से पत्ता? अब ये भारतीय स्टार हो सकता है नया कप्तान

Faf Du Plessis: आरसीबी का आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाने का सपना एक बार फिर टूट गया है. 22 मई को हुए एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को 4 विकेट से हरा दिया. हारने के बाद बेंगलुरु टीम की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गईं. बता दें कि टीम ने मोजूदा सीजन में 14 मैचों में से 7 में जीत हासिल कि थी.

ऐसे प्रदर्शन के बाद बेंगलुरु की टीम अगले सीजन में बदलाव हुई नजर आएगी. इस बात की पूरी संभावना है कि टीम दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी फाफ डुप्लेसिस को भी रिलीज कर सकती है. अगर फाफ को रिलीज किया जाता है तो उनकी जगह आरसीबी का कप्तान कौन हो सकता है? आइए  आपको बताते हैं.

Faf Du Plessis के बाद ये खिलाड़ी बन सकता है RCB का कप्तान

  • मालूम हो कि फाफ डुप्लेसिस (Faf Du Plessis) को आरसीबी ने 2022 की मेगा नीलामी में खरीदा था. उन्होंने लगातार तीन सीज़न टीम की कप्तानी की.
  • लेकिन तीनों सीजन में वह टीम को फाइनल तक भी नहीं ले जा सके. पहले सीज़न में वह टीम को प्लेऑफ़ तक ले गए.
  • इसके बाद दूसरे सीजन 2023 आईपीएल में आरसीबी प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई, इसके बाद 2024 में उन्होंने टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया.
  • तब उनकी टीम एलिमिनेटर मैच में हार के बाद बाहर हो गई थी. मौजूदा सीजन में दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी का खुद का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है.

केएल राहुल के LSG छोड़ने की चर्चा

  • फाफ डुप्लेसिस (Faf Du Plessis) ने मौजूदा सीजन में बेहद खराब प्रदर्शन किया है. उनके बल्ले से उम्मीद के मुताबिक रन नहीं निकले हैं.
  • ऐसे में पूरी संभावना है कि आरसीबी आईपीएल 2025 सीजन से पहले दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है.
  • हालांकि, अगर आरसीबी उन्हें रिलीज कर देती है. तो कौन बनेगा कप्तान? ये एक बड़ा सवाल है. ऐसी संभावना है कि बेंगलुरु टीम किसी भारतीय खिलाड़ी को कप्तान बना सकती है.
  • उनके पास विराट का विकल्प होगा. लेकिन दिग्गज खिलाड़ी कप्तान नहीं बनेंगे.
  • इसके अलावा बेंगलुरु टीम के पास केएल राहुल का विकल्प भी हो सकता है. यदि वह एलएसजी छोड़ देते है

केएल राहुल टीम को देते हैं 2 विकल्प

  • आपको बता दें कि केएल राहुल को लेकर चर्चा है कि वह अगले साल के आईपीएल में एलएसजी के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे
  • इसकी वजह लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनक के साथ मैदान पर हुआ विवाद बताया जा रहा है.
  • संजीव से विवाद के बाद चर्चा है कि राहुल एलएसजी से नहीं खेलेंगे. वह किसी अन्य टीम के लिए खेल सकते हैं.
  • ऐसे में आरसीबी के पास राहुल का विकल्प होगा, जिन्हें वह टीम में शामिल कर सकती है. राहुल को लेना आरसीबी के लिए बड़ा फायदा हो सकता है.
  • पहला कप्तान के तौर पर और दूसरा विकेटकीपर के तौर पर वह टीम को दो विकल्प देते हैं. ऐसे में फाफ डुप्लेसिस (Faf Du Plessis) के बाद बैंगलोर की टीम राहुल को खिला सकती है.

ये भी पढ़ें : गौतम गंभीर ने ऐसे दिया था KKR को जीतने का गुरुमंत्र, 2 महीने पहले ही कर ली थी फाइनल खेलने की तैयारी, VIDEO वायरल

Faf Du Plessis kl rahul RCB