घर का भेदी लंका ढाए निकले रोवमैन पॉवेल, बटलर को बता दी थी सुनील नरेन की ये खास कमजोरी, खुद किया खुलासा

author-image
Nishant Kumar
New Update
after defeated kkr in ipl 2024 match-31 rovman powell said i started trying to take down sunil narine

Sunil Narine: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया आईपीएल 2024 का 31वां मैच बेहद रोमांचक रहा. अंत तक इस पैसा वसूल मुकाबले में पिंक आर्मी ने बाजी अपने नाम की. इस मैच में 2 शतक देखने को मिले, जो बटलर और नरेन के बल्ले से आया.

लेकिन बटलर का शतक केकेआर के ऑलआउंडर सुनील नरेन के शतक पर भारी पड़ गया. आखिरी गेंद पर जोस द बॉस ने सारा गेम ही पलट दिया और अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई. उनकी इस शानदार पारी के बाद रोवमैन पॉवेल ने बड़ी प्लानिंग का खुलासा किया और बताया कि उन्होंने जोस के साथ मिलकर नरेन के खिलाफ क्या षड्यंत्र रचा था.

पॉवेल ने Sunil Narine के खिलाफ की थी रन बनाने की खास प्लानिंग

  • आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच में सुनील नरेन (Sunil Narine) ने न सिर्फ अपने शतक से बल्कि अपनी गेंदबाजी और फीडिंग से भी सभी को प्रभावित किया.
  • लेकिन 16वें ओवर में उनकी भी जमकर पिटाई हुई. नरेन के 16वें ओवर में रोवमैन पॉवेल ने 16 रन बनाए.
  • इस दौरान दूसरे छोर पर जोस बटलर उनके साथ खेल रहे थे.
  • उस दौरान पॉवेल ने बताया कि मैंने बटलर से कहा था कि वह खुद पहले नरेन के खिलाफ रन बनाएंगे. फिर उनके आउट होने पर बटलर को जिम्मेदारी संभाली.

"अगर नरेन रन बना सकते हैं तो कोई भी रन बना सकता है" - पॉवेल

  • रोवमैन पॉवेल ने कहा, "मैंने नरेन के खिलाफ प्लानिंग शुरू कर दी थी. क्योंकि वह मुख्य गेंदबाज हैं और टीम को यह भरोसा दिला रहे थे कि अगर वह (Sunil Narine) रन बना सकते हैं तो कोई भी रन बना सकता है. वो वहां अकेले खड़े थे इसलिए मैं जोस के पास गया और कहा मैं कुछ छक्के मारूंगा और अगर मैं आउट हो गया तो आप जिम्मेदारी ले सकते हैं."

सुनील नरेन के शतक पर भारी पड़ा जोस बटलर का वार

  • मालूम हो कि सुनील नरेन (Sunil Narine) ने अपने पहले 3 ओवर में ज्यादा रन नहीं खर्च किए.
  • उन्होंने 3 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 1 विकेट लिया था. लेकिन उन्होंने अपने चौथे ओवर में 16 रन दे दिये. रोवमैन पॉवेल का विकेट भी लिया. उन्होंने 13 गेंदों में 23 रन बनाए.
  • गेंदबाजी से पहले केकेआर के दिग्गज ऑलराउंडर ने 49 गेंदों में शतक जड़ा था.
  • उन्होंने 56 गेंदों में 13 चौके और 6 छक्कों की मदद से 109 रनों की पारी खेली.
  • लेकिन जोस बटलर के नाबाद शतक के कारण नरेन की यह शतकीय पारी बेकार चली गई.
  • जोस मैच के अंत तक मैदान पर डटे रहे और 60 गेंदों में 107 रनों की नाबाद पारी खेली.
  • बटलर की वजह से ही राजस्थान रॉयल्स 223 रनों के इस लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब हो सकी.

ये भी पढ़ें: IPL 2024 में RCB के शर्मनाक प्रदर्शन पर बौखला गए एबी डिविलियर्स, इस क्रिकेटर के उतरवा दिए कपड़े

Sunil Narine jos buttler Rovman Powell KKR vs RR IPL 2024