IPL 2023 फाइनल से पहले ही अभिषेक शर्मा पर चढ़ा डांस का बुखार, जमकर किया भंगड़ा, VIDEO वायरल

author-image
Nishant Kumar
New Update
Abhishek sharma, kkr vs srh , ipl 2024 final

Abhishek Sharma: आईपीएल 2024 का खिताबी मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच खिताबी जंग आज यानी 26 मई को शाम 7:30 बजे चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होने वाली है. खिताबी मुकाबले से पहले SRH के स्टार तूफानी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह डांस करते नजर आ रहे हैं. लोगों को उनका डांस करने का अंदाज काफी पसंद आ रहा है, यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Abhishek Sharma पर चढ़ा डांस का बुखार

  • दरअसल, आईपीएल 2024 केकेआर और एसआरएच फाइनल मैच से पहले हैदराबाद के अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका डांस का दीवानापन देखने को मिल रहा है.
  • खिताबी मुकाबले से पहले वायरल हुए इस वीडियो में पंजाब के रहने वाले हैदराबाद के खिलाड़ी अभिषेक भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं
  • उन्हें भांगड़ा करते देख फैंस खुद को इस वीडियो को देखने से नहीं रोक पा रहे हैं.

यहां वीडियो देखें

भांगड़ा करते नजर आए अभिषेक

  • वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ब्लैक लोवर टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं.
  • साथ ही उनके साथ कुछ और लोग भी भांगड़ा कर रहे हैं. खिलाड़ी को भांगड़ा करते देख फैन्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
  • अगर मौजूदा सीजन में SRH खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो आईपीएल 2024 में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है.
  • अब तक वह पांच बार आईपीएल का हिस्सा बन चुके हैं. लेकिन उनका प्रदर्शन कभी भी मौजूदा सीजन जैसा शानदार नहीं रहा.
  • हालाँकि, वह बीच-बीच में अपनी प्रतिभा दिखाते रहे थे. लेकिन आईपीएल 2024 में शुरू से लेकर अंत तक उनका प्रदर्शन बिल्कुल शानदार रहा है.

आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा ने की तूफानी बल्लेबाजी

  • गौरतलब है कि अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने आईपीएल 2024 में ओपनिंग करते हुए 209 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
  • स्ट्राइक से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंजाब के 24 साल के खिलाड़ी ने इस सीजन क्या किया है.
  • वर्तमान सीज़न आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 15 मैचों में 34 की औसत और 209 की स्ट्राइक रेट से 482 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले है.
  • इन तीन अर्धशतकों में उनका मुंबई इंडियंस के खिलाफ 15 गेंदों में बनाया गया अर्धशतक भी शामिल है. ऐसे में खिताबी मुकाबले में भी 24 साल के बल्लेबाज से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: तलाक के बीच हार्दिक पांड्या ने दिया धोखा! टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नहीं भरी उड़ान, सामने आई बड़ी वजह

abhishek sharma KKR vs SRH IPL 2024 IPL 2024 Final