KKR में मिल रहे कम पैसों के कारण ऑक्शन में क्यों नहीं जाना चाहते रिंकू सिंह, कही ऐसी बात हार्दिक पंड्या पर कसा तंज!

author-image
Pankaj Kumar
New Update
KKR में मिल रहे कम पैसों के कारण ऑक्शन में क्यों नहीं जाना चाहते Rinku Singh, कही ऐसी बात हार्दिक पंड्या पर कसा तंज!

Rinku Singh: आईपीएल 2024 (IPL 2024) समाप्त हो चुका है. फाइनल मुकाबले में केकेआर (KKR) ने एसआरएच को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीता. केकेआर ने आखिरी बार 2014 में पंजाब किंग्स को हराकर चैंपियन बनी थी. इसके पहले 2012 में केकेआर सीएसके को हराकर चैंपियन बनी थी.

तीसरी बार आईपीएल का विजेता बनने के बाद केकेआर के खिलाड़ी, कोचिंग स्टाफ. मैनेजमेंट के सदस्य काफी खुश नजर आ रहे थे और फिल्ड पर झूमते दिखाई दे रहे थे. बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) भी काफी खुश नजर आए. इस दौरान उनका दिया एक बयान काफी वायरल हो रहा है.

Rinku Singh का बयान वायरल

  • आईपीएल 2024 का चैंपियन बनने की खुशी रिंकू सिंह (Rinku Singh) के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी.
  • वे ट्रॉफी के साथ और अपने साथी खिलाड़ियों के साथ काफी झूमते दिखाई दिए.
  • दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक जब उनसे ऑक्शन में जानें और करोड़ों कमाने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उनका जवाब चौंकाने वाला था.
  • रिंकू ने कहा कि 55 लाख रुपये मेरे लिए बहुत हैं. जब मैं छोटा था तब 5-10 रुपये के लिए सोचता था.
  • अब मुझे 55 लाख रुपये मिल रहे हैं जो काफी है. मेरी सोच ये है कि भगवान जो भी हमें देता है उससे हमें खुश रहना चाहिए.
  • रिंकू के इस बयान के बाद फैंस हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बारे में सोशल मीडिया पर चर्चा करते देखे गए जो सिर्फ पैसों के लिए टीम बदल देते हैं.

ये भी पढ़ें- माई डीयर, काव्या मारन की आंखों में आंसू देखकर पसीज गया अमिताभ बच्चन का दिल, ट्वीट हो गया वायरल

IPL 2024 में ज्यादा मौके नहीं

  • आईपीएल 2024 में रिंकू सिंह (Rinku Singh) को ज्यादा मौके नहीं मिले हैं.
  • वे कई मैच में सिर्फ कुछ गेंदों के लिए ही क्रीज पर उतरे थे.
  • सीजन में 15 मैचों की 11 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 168 रन बनाए.
  • हालांकि कम मौके के बावजूद रिंकू का हौसला और टीम के प्रति भरोसा कम नहीं हुआ है.

2018 में केकेआर से जुड़े

  • रिंकू सिंह (Rinku Singh) 2018 में केकेआर से जुड़े थे. शुरुआत में उन्हें काफी कम मौके मिले लेकिन धीरे धीरे उन्होंने टीम में अपनी जगह बनाई.
  • 2022 में अच्छे प्रदर्शन के बाद 2023 में उन्हें नियमित मौका मिला और गुजरात के खिलाफ यश दयाल के एक ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर केकेआर को जीताने के बाद मशहूर हो गए.
  • वे अबतक 45 मैचों की 40 पारियों में 11 बार नाबाद रहते हुए 30.79 की औसत से 893 रन बना चुके हैं. रिंकू ने 4 अर्धशतक लगाए हैं. उनका टॉप स्कोर 67 है.
  • आईपीएल 2025 में अगर केकेआर ने रिंकू को रिटेन नहीं किया तो नीलामी में उन पर बड़ी बोली लगनी तय है.

ये भी पढ़ें- इस तरह से तो देखो मत, फाइनल में हार के बाद काव्या मारन ने दी ऐसी स्पीच, खिलाड़ियों के छूटे पसीने, VIDEO वायरल

kkr KKR vs SRH hardik pandya Rinku Singh IPL 2024