IPL 2024: बेस प्राइस पर बिके ये 5 खिलाड़ी रातों-रात बने स्टार, प्रदर्शन के मामले में महंगे खिलाड़ियों को किया शर्मसार

Published - 13 Apr 2024, 04:54 AM

5 players sold on base price but performing brilliantly in ipl 2024 than most expensive players

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए 19 दिसंबर 2023 को दुबई में नीलामी हुई थी. इस नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को केकेआर ने 24.75 करोड़ और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को एसआरएच ने 20.75 करोड़ में खरीदा था. ये दोनों खिलाड़ी इस सीजन (IPL 2024) और आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी हैं.

इनके अलावा समीर रिजवी, कुमार कुशाग्र, डेरिल मिचेल, हर्षल पटेल, अल्जारी जोसेफ जैसे खिलाड़ियों को बड़ी कीमत मिली थी. कुमार कुशाग्र को तो अभी डीसी ने मौका नहीं दिया है लेकिन बाकी खिलाड़ी अपनी कीमत के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. उनसे अच्छा प्रदर्शन अपनी बेस प्राइस पर बिके इन 5 खिलाड़ियों ने किया है. आईए जानते हैं ये 5 खिलाड़ी कौन हैं...

मुस्तफिजुर रहमान

  • बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए हुई नीलामी में सीएसके ने उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ में खरीदा था.
  • ये गेंदबाज सीएसके के भरोसे पर पूरी तरह खरा उतरा है. रहमान ने 4 मैचों में 9 विकेट झटके हैं.
  • वे सीएसके के स्ट्राइक गेंदबाज बन चुके हैं और उनके जुड़ने से टीम की तेज गेंदबाजी काफी मजबूत हो गई है.

ट्रिस्टन स्टब्स

  • दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) में किसी बल्लेबाज ने निरंतर अच्छी पारियां खेली हैं तो वो ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs).
  • 23 साल के साउथ अफ्रीका के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी में उनकी बेस प्राइस 50 लाख में खरीदा था.
  • वे टीम के लिए सही खरीद साबित हुए हैं. 5 मैचों में ये आक्रामक बल्लेबाज 193 के उपर की स्ट्राइक रेट से 174 रन बना चुका है.
  • उनके प्रदर्शन से जाहिर है कि वो अपने बेस प्राइस से कहीं ज्यादा शानदार फॉर्म में हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 3 खिलाड़ियों को मौका देकर रोहित शर्मा अपने ही पैर पर मारेंगे कुल्हाड़ी, ट्रॉफी हाथ से जाना तय!

अंगकृष रघुवंशी

  • केकेआर ने 18 साल के युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) को आईपीएल 2024 (IPL 2024) की नीलामी में उनकी बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा था.
  • इस खिलाड़ी ने अपने पहले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 27 गेंदों में 54 रन की पारी खेल अपनी क्षमता साबित कर दी.
  • 173 से उपर की स्ट्राइक रेट से ये खिलाड़ी 2 मैचों में 78 रन बना चुका है.

शशांक सिंह

  • पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) की नीलामी में शंशाक सिंह (Shashank Singh) को गलती से उनकी बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा था.
  • पंजाब की ये गलती इस सीजन में उसके लिए सबसे बड़ा वरदान साबित हो रही है. शशांक सीजन में टीम के लिए सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभरे हैं.
  • गुजरात टाइटंस के खिलाफ 200 के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए शशांक ने 29 गेंद में 61 रन की पारी खेल जीत पंजाब की झोली में डाल दी थी.
  • हैदराबाद के खिलाफ भी उन्होंने टीम को लगभग जीत दिला थी. टीम 2 रन से पीछे रह गई थी. शंशाक 5 मैचों में 195 की स्ट्राइक रेट और 137 की औसत से 1 अर्धशतक लगाते हुए 137 रन बना चुके हैं.
  • उनका टॉप स्कोर नाबाद 61 रहा है. टीम को बाकी मैचों में भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

आशुतोष शर्मा

  • पंजाब किंग्स के लिए शशांक सिंह के साथ निचले क्रम में आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने कमाल किया है.
  • पंजाब किंग्स को गुजरात के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाला यह खिलाड़ी हैदराबाद के खिलाफ भी टीम को लगभग मैच जिता चुका था.
  • आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए 29 रन की जरुरत थी. शशांक और आशुतोष ने मिलकर 26 रन बना दिए थे.
  • आशुतोष को पंजाब ने आईपीएल (IPL 2024) की नीलामी में 20 लाख की उनकी बेस प्राइस में खरीदा था. आशुतोष ने 2 मैचों में 200 की स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: 5 मैच में RCB को हराने वाला ये खिलाड़ी रणजी खेलने के भी नहीं है लायक! फिर भी प्लेइंग-XI में फिक्स है जगह

Tagged:

Ashutosh Sharma Shashank Singh Angkrish Raghuvanshi Tristan Stubbs IPL 2024 MUSTAFIZUR RAHMAN
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.