New Update
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, शेन वॉटसन, डेविड वॉर्नर, किरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल जैसे विदेशी खिलाड़ियों ने बढ़ाया है. इन खिलाड़ियों के लगाए लंबे लंबे छक्कों ने फैंस को बेशुमार खुशियां दी हैं और इन्हें लीग के लीजेंड के रुप में स्थापित कर दिया है. इनके अलावा भी हर साल इस लीग में विदेशी खिलाड़ी फैंस का जमकर मनोरंजन करते हैं. इस बार भी ऐसा ही है. आईए उन 5 विदेशी क्रिकेटर पर नजर डालते हैं जो आईपीएल 2024 (IPL 2024) में धूम मचा रहे हैं.
हेनरिक क्लासेन
- साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में हैं.
- क्लासेन के क्रीज पर उतरते ही विपक्षी गेंदबाजों में खौफ छा जाता है जबकि फैंस रोमांचित हो उठते हैं. इसकी वजह है क्लासेन की धमाकेदार बल्लेबाजी और छक्के लगाने की क्षमता.
- आईपीएल 2024 में 10 मैचों में 189.32 की स्ट्राइक रेट और 48.14 की औसत से 337 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 31 छक्के निकले हैं.
ट्रेविस हेड
- ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) भी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में एसआरएच का हिस्सा हैं.
- हेड जब भी क्रीज पर उतरते हैं तो एसआरएच का लक्ष्य पहली पारी में 300 रन बनाना होता है.
- हेड की विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से एसआरएच इस सीजन में 2 बार 300 के करीब पहुँच चुकी है और आईपीएल में एक पारी का सर्वाधिक स्कोर 287 अपने नाम कर चुकी है.
- 39 गेंदों में आरसीबी के खिलाफ शतक जड़ने वाले हेड ने सीजन के 9 मैचों में 194.11 की स्ट्राइक रेट और 44 की औसत से 396 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 22 छक्के निकले हैं.
ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 के लिए USA टीम का हुआ ऐलान, उन्मुक्त बाहर, तो 5 भारतीय खिलाड़ियों को स्क्वॉड में मिला मौका
फिल सॉल्ट
- इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट (Phil Salt) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में केकेआर की तरफ से खेल रहे हैं और टीम को तूफानी शुरुआती दे रहे हैं.
- सॉल्ट ने 10 मैचों में 44.11 की औसत और 180.45 की स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए हैं. 4 अर्धशतक लगा चुके सॉल्ट के बल्ले से 22 छक्के निकले हैं.
सुनील नरेन
- वेस्टइंडीज के सुनील नरेन (Sunil Narine) एक ऐसे गेंदबाज हैं जिनके क्रीज पर उतरते ही गेंदबाज खौफ में आ जाते हैं.
- दरअसल, केकेआर का मेंटर बनने के बाद गौतम गंभीर ने सुनील को ओपनर के रुप में प्रमोट कर दिया है. ये नई भूमिका इस खिलाड़ी को रास आ रही है.
- आईपीएल 2024 (IPL 2024) वे जमकर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
- 10 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़ते हुए नरेन 380 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 179.24 रहा है. नरेन ने 13 विकेट भी झटके हैं.
मथिशा पाथिराना
- बेबी मलिंगा के नाम से मशहूर मथिशा पाथिराना (Matheesha Pathirana) ने भी सीएसके के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) में शानदार प्रदर्शन किया है.
- कई मुश्किल मैचों में जीत दिला चुके पाथिराना ने 6 मैचों में 13 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया से गद्दारी कर विदेशी टीम से जुड़ना इस खिलाड़ी को पड़ा भारी, टी20 वर्ल्ड कप 2024 आते ही टीम ने निकाला बाहर