KKR vs SRH मैच में खतरनाक मंसूबे लेकर घुसे थे 4 आतंकी, बड़ी मशक्कत से पुलिस ने किया गिरफ्तार, सामने आई वजह

Published - 22 May 2024, 10:31 AM

4-isis-terrorist-arested-in-ahmedabad-airport-ahead-kkr-vs-srh-qualifier-match-ipl-2024

KKR vs SRH: 21 मई को आईपीएल 2024 में पहला क्वालीफायर केकेआर और एसआरएच (KKR vs SRH)के बीच मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला गया था. इस मैच में केकेआर की ओर से शानदार प्रदर्शन देखनो को मिला था. टीम के पहले गेंदबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया. बाद में कोलकाता के बल्लेबाज़ों ने कमाल कमाल का प्रदर्शन कर फाइवनल में अपनी जगह बनाई. हालांकि मैच से पहले अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आईएसआईएस (ISIS) के 4 आतंकी पकड़े गए थे. पुलिस ने इन आतंकियों को गिरफ्तार कर उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया था.

KKR vs SRH मुकाबले से पहले पुलिस ने पकड़े 4 आतंकी

  • मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. ये दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान है. यहां 1 लाख से अधिक लोग एक साथ मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. हालांकि मुकाबला मंगलवार 21 मई को खेला गया था.
  • लेकिन इससे ठीक एक दिन पहले यानी सोमवार 20 मई को अहमदाबाद पुलिस ने मैच से पहले ISIS के 4 आतंकी को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि इस घटना के बाद से स्टेडियम में फैंस की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी बढ़ा दिए गए थे.

3 हज़ार पुलिसकर्मी थे तैनात

  • मैच से पहले 4 आंतकी को गिरफ्तार करने के बाद मैच का आयोजन सफल रूप से करना पुलिस के लिए भी एक कड़ी चुनौती थी. ऐसे में स्टेडियम के दौरान 3 हज़ार जवान ड्यूटी पर थे.
  • जिसमें 5 डीसीपी और 10 एसीपी शामिल थे. मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि इस घटना के बाद 800 पुलिसकर्मी बढ़ा दिए गए थे. हालांकि सुरक्षा के कड़े इंतेजाम के बाद मैच को सफल तरीके से आयोजित किया गया. मैच में कोई भी आंतकी गतिविधी देखने को नहीं मिली.

KKR vs SRH: केकेआर ने बनाई फाइनल में जगह

  • पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद ने 10 विकेट के नुकसान पर 19.3 ओवर में 159 रन बनाए थे. टीम की ओर से राहुल त्रिपाठी ने 35 गेंद में 55 रनों की पारी खेली थी.
  • उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 21 गेंद में 32 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. वेंकटेश अय्यर ने 28 गेंद में 51 रन और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 24 गेंद में नाबाद 58 रनों की पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें: “चेन्नई में देख लेंगे…”, KKR से हारकर भी नहीं टूटा पैट कमिंस का घमंड, एलिमिनेटर से पहले RR-RCB को दी चेतावनी

Tagged:

SRH vs KKR IPL 2024 KKR vs SRH
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.