3 कारण क्यों IPL 2025 में ट्रॉफी नहीं जीत पाएगी गुजरात टाइटंस, नंबर-2 पर है सबसे बड़ी वजह

Published - 27 May 2025, 05:46 PM

IPL 2025 8

IPL 2025: शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने इस सीजन काफी धमाकेदार प्रदर्शन किया है, लेकिन अंतिम दो मुकाबले हारने के बाद उनका टॉप 2 में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लग सकता है। अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 के 70वें मैच में लखनऊ को हरा देती है तो इस स्थिति में गुजरात टॉप 2 से बाहर हो जाएगी, जिसके बाद उन्हें फाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ एक ही मौका मिलेगा।

हालांकि, आईपीएल 2025 (IPL 2025) में इन 3 कारणों के चलते गुजरात का खिताब जीतना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन लग रहा है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर कौन सी हैं वह 3 बड़ी वजह?

सिराज-राशिद का फॉर्म

IPL 2025 9

गुजरात टाइटंस (IPL 2025) के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का फॉर्म मौजूदा सत्र में उनका साथ बिल्कुल भी नहीं दे रहा है। इस सीजन सिराज ने 14 पारियों में 32.66 की औसत से सिर्फ 15 विकेट लिए हैं, जबकि इस दौरान उनका इकॉनमी से 9.24 का रहा है। यानी सिराज ना ही विकेट निकालने में कामयाब हो पा रहे हैं और ना ही रनों पर अंकुश लगाने में सफल हो रहे हैं।

सिराज की तरह कुछ इसी तरह का हाल प्रमुख लेग स्पिनर राशिद खान का भी है, जिन्होंने इस सीजन गुजरात के लिए 14 मैच में सिर्फ 9 विकेट लिए हैं। जबकि इस दौरान उनका इकॉनमी से 9.47 का रहा है। बता दें कि गुजरात का गेंदबाजी विभाग इन दोनों खिलाड़ियो पर काफी निर्भर करता है। अगर यह फॉर्म में नहीं लौटते हैं तो खिताब जीतना तो दूर फाइनल में प्रवेश करना भी मुश्किल हो सकता है।

जोस बटलर लौटे स्वदेश

शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात को दूसरा सबसे बड़ा झटका जोस बटलर के रूप में लगा है। दरअसल, 29 मई से इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैच की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का चयन राष्ट्रीय टीम में किया है।

ऐसे में बटलर अब गुजरात टाइटंस (IPL 2025) के लिए प्लेऑफ के मैचों का हिस्सा नहीं होंगे। बता दें कि बटलर ने जीटी के लिए इस सीजन 13 पारियों में 163 के ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 538 रन बनाए हैं। मगर बटलर की गैरमौजूदगी में उनकी जगह कुसल मेंडिस को चुना गया है, जिसका हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है।

IPL 2025 में जीटी के मिडल ऑर्डर में नहीं दम

गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 (IPL 2025) में बल्लेबाजी विभाग में अपने ट्रॉप 3 बल्लेबाजों (शुभमन, साईं और बटलर) पर ही निर्भर रही है। इन तीनों ने मिलकर आईपीएल 2025 में जीटी के लिए 70 प्रतिशत से अधिक रन बनाए हैं, जबकि उनका मिडिल ऑर्डर में बिल्कुल भी दम दिखाई नहीं दे रहा है।

दरअसल, राहुल तेवतिया 11 पारियों में सिर्फ 83 रन बनाए हैं तो शाहरुख खान ने 10 पारियों में मात्र 166 रन का योगदान दिया है। वहीं गुजरात के शेरफेन रदरफोर्ड 10 पारियों में 267 रन ही बना सके हैं। अगर गुजरात का टॉप ऑर्डर किसी मैच में ध्वस्त होता है तो मध्यक्रम के दम पर मैच जीतना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन हो सकता है।

ये भी पढ़ें- Mumbai Indians और ट्रॉफी के बीच में खड़ा है उनका ही सीनियर खिलाड़ी, हर बड़े मौके पर दे रहा है धोखा

ये भी पढ़ें- Suryakumar Yadav ने सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड, लगातार 14वीं बार ये उपलब्धि हासिल करने वाले MI के बने पहले बल्लेबाज

Tagged:

IPL 2025 Gujarat Titans shubman gill