टीम इंडिया का हालिया प्रदर्शन बेहद ही शर्मनाक रहा है। पिछले कुछ समय से भारतीय टीम में हो रहे बदलाव हार का कारण बना हुआ है। खिलाड़ी अपनी जगह को लेकर स्थिर नही हैं। यही कारण है कि भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन दिन-प्रतिदिन गिरता ही जा रहा है। भारत को पहले एशिया कप में हार […]
Category: India tour of England 2022
India Tour of England 2022: इंग्लैंड दौरे के लिए जल्द ही रवाना होगी टीम इंडिया, खेली जाएगी 6 मैचों की सीरीज, यहां देखें पूरा शेड्यूल|
IND vs SA टी-20 सीरीज के खत्म होने के बाद टीम इंडिया को 16 जून को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होना है। हर सीरीज की तरह फैंस को इस सीरीज का भी बेसब्री से इंतजार है। ENG vs IND में टीम इंडिया को इंग्लैंड में एक टेस्ट के अलावा तीन वनडे और तीन टी20 खेलने है। सीरीज का आगमन जुलाई में होगा। इस सीरीज की शुरुआत टेस्ट मैच से होगी। भारतीय टीम टेस्ट से पहले तैयारी के लिए 4 दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं इस सीरीज से जुड़ी हर जानकारी….
ENG vs IND सीरीज शेड्यूल
इंडिया बनाम इंग्लैंड सीरीज की शुरुआत टेस्ट मैच से होगी। दरअसल, पिछले साल हुई टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच कोरोना के कारण नहीं हो सका था| जिसकी वजह से आखिरी टेस्ट मैच 1 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाना है। टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है। इसके अलावा टीम इंडिया टेस्ट से पहले 4 दिन का वॉर्मअप मैच खेलेगी। 4 दिवसीय मैच 24 जून से लिस्टरशायर के साथ होना है। इसके बाद वह 1 से 3 जुलाई तक इंग्लैंड में डर्बीशायर और नॉर्थम्पटनशायर के साथ अभ्यास मैच भी खेलेंगी। इस सीरीज में सात लिमिटेड ओवर के मैच हैं और ये मुकाबले 7 से 17 तारिक तक खेले जाने हैं।
ENG vs IND टी-20 सीरीज वेन्यू
पहला टी20 मैच साउथेम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार 7 जुलाई को रात 11:00 बजे खेला जाएगा। वहीं दूसरा टी-20 मैच बर्मिंगहम के एजबेस्टन स्टेडियम में 9 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे और आखिरी टी-20 मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में रात समयानुसार 11.00 बजे 10 जुलाई को खेला जाएगा।
ENG vs IND ओडीआई सीरीज वेन्यू
वहीं अगर ओडीआई सीरीज की बात की जाए तो, ये तीन ओडीआई मैचों की ओडीआई सीरीज है। पहला ओडीआई मैच 12 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। इसके अलावा दूसरा ओडीआई मैच लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में 14 जुलाई को शाम 5:30 बजे खेला जाएगा। तीसरे और आखिरी मुकाबले में दोनों टीमें मैनचेस्टर के एमिरेटस ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे आपस में भिड़ेंगी।
इन चैनल पर होगी ENG vs IND सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग
अब आप सबके मन में ये सवाल उठ रहें होंगे कि इस सीरीज को कैसे देख सकते हैं? तो हम आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच होने वाली सीरीज को आप घर बैठे स्टार्स नेटवर्क – स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु और स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ पर देख सकते हैं। इसके अलावा डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर भी इसका आनंद उठा सकते हैं। सुपर स्पोर्ट्स, टेन स्पोर्ट्स पाकिस्तान और फॉक्स क्रिकेट और विलो टीवी पर भी इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग होगी।
टीम इंडिया टेस्ट स्क्वाड
टेस्ट टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (वीसी), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.