आईड्रीम तिरुप्पुर तामिज़हान्स क्रिकेट टीम के आँकड़े (IDream Tiruppur Tamizhans Cricket Team Stats) 2025

तमिलनाडु प्रीमियर लीग में आईड्रीम तिरुप्पुर तमीझन्स एक ऐसी टीम रही है, जिसने हर सीजन में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से अपनी छाप छोड़ी है। टीम ने साल 2016 में कराईकुडी कलई नाम से अपने अभियान की शुरुआत की थी, लेकिन साल 2021 में इसका नाम बदलकर आईड्रीम तिरुप्पुर तमीझन्स कर दिया गया था। फिलहाल टीम की कमान 28 साल के बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर आर. साई किशोर संभाल रहे हैं तो टीम में इंटरनेशनल लेवल का अनुभव रखने वाले टी. नटराजन भी शामिल हैं।

इस टीम ने पहले सीजन से ही मैदान पर हमेशा रोमांचक क्रिकेट पेश किया है। एक टीम के रूप में उनका सफर हमेशा से ही उतार-चढ़ाव भरा रहा है। कई खिलाड़ी अभी भी इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं तो कुछ अन्य टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं आईड्रीम तिरुप्पुर तमीझन्स के लिए टीएनपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के बार में।

सबसे अधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी

आईड्रीम तिरुप्पुर तमीझन्स के लिए टीएनपीएल में अभी तक सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीकांत अनिरुद्ध के नाम पर दर्ज है। इस दाएं हाथ के शीर्ष क्रम बल्लेबाज ने साल 2016 से 2022 के बीच 34 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 34.70 की औसत और 142.51 के तूफानी स्ट्राइक रेट से कुल 1076 रन बनाए थे। वहीं, इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतकीय पारियां भी खेली थीं।

सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड

आईड्रीम तिरुप्पुर तमीझन्स का प्रतिनिधित्व करते हुए बाएं हाथ के 26 वर्षींय स्पिनर मोहन प्रसाद ने सर्वाधिक 45 विकेट चटकाए हैं। इस खिलाड़ी ने 21.40 की औसत से अपने शिकार किए हैं तो 6.39 की किफायती इकॉनमी से रन खर्च किए हैं। साल 2025 में यह स्टार खिलाड़ी में यह खिलाड़ी आईड्री तिरुप्पुर तमीझन्स का प्रतिनिधित्व कर रहा है।

टीम का सर्वोच्च स्कोर

तमिलनाडु प्रीमियर लीग के इतिहास में आईड्रीम तिरुप्पुर तमीझन्स का सर्वोच्च स्कोर 201 रन है जो कि साल 2023 में बा11सी त्रिची के खिलाफ आया था।  इस मैच में तिरुप्पुर तमीझन्स की ओर से साई किशोर ने 24 गेंदों पर तूफानी 50 रन बनाए थे तो बालचंदर अनिरुद्ध ने 25 गेंदों पर 51 रन ठोके थे, जिसके चलते उनकी टीम 20 ओवर में 201 रन तक पहुंचने में सफल रही है। बता दें कि यह टीम अब तक सिर्फ दो बार 200 का आंकड़ा पार करने में सफल रही है।

एक पारी में सबसे कम स्कोर

आईड्रीम तिरुप्पुर तमीझन्स का टीएनपीएल में सबसे कम स्कोर साल 2019 में वीबी कांची वीरन्स के खिलाफ आया था। इस मैच में टीम को 20 ओवर में 178 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन देखते ही देखते आईड्रीम तिरुप्पुर तमीझन्स की पूरी पारी 14.4 ओवर में 67 रन पर सिमट गई। यह शर्मनाक आंकड़ा अभी भी टीम के साथ जुड़ा हुआ है। बता दें कि यह टीएनपीएल इतिहास का दूसरा सबसे कम स्कोर है।

आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझंस (IDream Tiruppur Tamizhans Squad)

के राजकुमार, कनिबालन के, राधाकृष्णन, उथिरसामी ससिदेव, सी वी अच्युथ, डेरिल फेरारियो, प्रबंजन एस, वी अनोवंकर, अमिथ सात्विक (विकेटकीपर), प्रदोष रंजन पॉल (विकेटकीपर), तुषार रहेजा (विकेटकीपर), बालू सूर्या, एसाक्किमुथु ए, मथिवन्नन एम, मोहम्मद अली, मोहन प्रसाद, प्रणव राघवेंद्र, रघुपति सिलंबरासन, साई किशोर (कप्तान), टी नटराजन

फुल शेड्यूल 2025

दिनांक

मैच

समय (IST)

स्थान

परिणाम (यदि खेला गया)

06 जून 2025

vs चेपॉक सुपर गिलीज़

7:15 PM

श्री रामकृष्ण कॉलेज, कोयंबटूर

चेपॉक सुपर गिलीज़ 8 विकेट से जीता

08 जून 2025

vs डिंडीगुल ड्रैगन्स

7:15 PM

श्री रामकृष्ण कॉलेज, कोयंबटूर

आईड्रीम तिरुप्पुर तमीझन्स 9 विकेट से जीता

13 जून 2025

vs सलेम स्पार्टन्स

7:15 PM

सलेम क्रिकेट फाउंडेशन ग्राउंड, सलेम

सलेम स्पार्टन्स 4 विकेट से जीता

15 जून 2025

vs त्रिची ग्रैंड चोलास

3:15 PM

सलेम क्रिकेट फाउंडेशन ग्राउंड, सलेम

आईड्रीम तिरुप्पुर तमीझन्स 7 विकेट से जीता

22 जून 2025

vs सिएकेम मदुरै पैंथर्स

7:15 PM

इंडियन सीमेंट कंपनी ग्राउंड, तिरुनेलवेली

अभी खेला जाना बाकी

24 जून 2025

vs लाइका कोवई किंग्स

7:15 PM

इंडियन सीमेंट कंपनी ग्राउंड, तिरुनेलवेली

अभी खेला जाना बाकी

29 जून 2025

vs नेल्लई रॉयल किंग्स

3:15 PM

एनपीआर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड, डिंडीगुल

अभी खेला जाना बाकी

No Player M Inns Runs S/R 4s 6s
1
ITT
तुषार रहेजा (ITT)
6 6 351 201.72 34 25
2
ITT
अमित सात्विक (ITT)
6 6 177 127.34 15 10
3 6 4 126 112.50 11 2
4
ITT
एस मोहम्मद अली (ITT)
6 4 55 127.91 3 3
5 6 4 40 121.21 2 2
6
ITT
उथिरसामी ससिदेव (ITT)
6 2 25 113.64 1 1
7
ITT
एस राधाकृष्णन (ITT)
1 1 14 66.67 0 1
8
ITT
के राजकुमार (ITT)
1 1 14 63.64 1 0
9
ITT
Prabanjan S (ITT)
2 2 13 144.44 1 0
10
ITT
डेरिल फ़ेरारियो (ITT)
3 2 11 110.00 0 1
11
ITT
रघुपति सिलम्बरासन (ITT)
6 1 4 400.00 1 0
12
ITT
एम मथिवन्नन (ITT)
4 1 3 75.00 0 0
M: मैच,
W: जीत,
L: हार,
T: टाई,
N/R: कोई नतीजा नहीं,
PTS: अंक,
Net RR: नेट रन रेट,
Q: क्वालिफाइड

आईड्रीम तिरुप्पुर तामिज़हान्स क्रिकेट टीम के आँकड़े (IDream Tiruppur Tamizhans Cricket Team Stats) FAQs

यह टीम तमिलनाडु के तिरुप्पुर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती है।

टीम के मालिक ऋषिकेश श्रीराम मूर्ति (Rishikesh Sriram Murthy) हैं।

नहीं, आईड्रीम तिरुप्पुर तमीझन्स ने अभी तक कोई TNPL खिताब नहीं जीता है।