आईड्रीम तिरुप्पुर तामिज़हान्स क्रिकेट टीम समाचार (IDream Tiruppur Tamizhans Cricket Team News)
आईड्रीम तिरुप्पुर तमीझन्स ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग की शुरुआत साल 2016 में कराईकुडी कलई के नाम से की थी। इसके बाद साल 2021 में इसका नाम बदलकर आईड्रीम तिरुप्पुर तमीझन्स कर दिया गया था। यह एक ऐसी टीम है जो लगातार अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियों में रही है, खासकर अपने जुझारू प्रदर्शन और रोमांचक मुकाबलों के कारण। टीएनपीएल 2025 में इस टीम की कमान बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर आर. साई किशोर संभाल रहे हैं तो अनुभवी खब्बू तेज गेंदबाज टी. नटराजन गेंदबाजी आक्रमण को लीड कर रहे हैं। टीएनपीएल के 8 साल के सफर में टीम ने कई उतार-चढ़ाव देखें हैं, लेकिन फिर भी टीम ने कभी हार नहीं मानी। यही कारण है कि साल 2025 में यह टीम सभी विपक्षी टीमों को कड़ी टक्कर दे रही है।
युवा खिलाड़ी को सौंपी कमान
तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 में आईड्रीम तिरुप्पुर तमीझन्स की बागडोर 28 साल के युवा स्पिनर आर. साई किशोर संभाल रहे हैं जो कि कर्नाटका की घरेलू टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन अभी तक मिला-जुला रहा है। टीम ने टीएनपीएल 2025 में अभी तक साई किशोर की कप्तानी में चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 में उन्हें जीत मिली है तो दो में उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा है। वहीं, अंक तालिका में नजर डाले तो चार मैच के बाद वह चौथे स्थान पर हैं। हालांकि, कप्तान की नजर आगामी 3 मैचों को जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाने पर होगी।
आईड्रीम तिरुप्पुर तमीझन्स के मुख्य खिलाड़ी
टीएनपीएल 2025 में आईड्रीम तिरुप्पुर तमीझन्स के खेमे में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं। बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर आर. साई किशोर इस टीम को लीड कर रहे हैं, जिनके पास घरेलू क्रिकेट से लेकर दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में खेलने का ढेर सारा अनुभव मौजूद है। किशोर को उनके इसी अनुभव के चलते टीम की बागडोर सौंपी गई है। वहीं, अनुभवी बाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज टी. नटराजन भी टीएनपीएल 2025 में इसी टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने कौशल और अनुभव का इस्तेमाल वह इस साल टीम को खिताब दिलाने में कर सकते हैं। यह धाकड़ गेंदबाज मुश्किल परिस्थितियों में विकेट लेने और रनों को रोकने की क्षमता रखता है। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज तुषार रहेजा भी बल्ले से रनों का अंबार लगा रहे हैं। इस खिलाड़ी के बल्ले से अभी तक टीएनपीएल में खेली चार पारियों में 99.33 की धमाकेदार औसत और 204.10 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 298 रन ठोक चुके हैं, जिसमें 4 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। उनकी फॉर्म टीम की बल्लेबाजी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
प्लेऑफ का ठोका दावा
आईड्रीम तिरुप्पुर तमीझन्स ने टीएनपीएल 2025 में इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद प्लेऑफ में पहुंचने का दावा अभी से ठोक दिया है। टीम में एक से बढ़कर एक बड़े खिलाड़ी शामिल हैं जो कि अपना दिन होने पर किसी भी टीम को पराजय का स्वाद चखा सकते हैं। वहीं, अंक तालिका में फिलहाल टीम चौथे स्थान पर है जबकि उनके 3 मुकाबले अभी भी शेष हैं। अगर वह यह तीनों मैच जीतने में सफल रहती है तो फिर उनका प्लेऑफ का टिकट कंफर्म माना जा रहा है, लेकिन उसके लिए अनुभवी टी. नटराजन, कप्तान आर. साई किशोर और विकेटकीपर बल्लेबाज तुषार रहेजा का बल्ला इसी तरह से गरजता रहना चाहिए। बता दें कि, आईड्रीम तिरुप्पुर तमीझन्स इससे पहले साल 2017, 2018 और 2023 में प्लेऑफ खेल चुकी है, लेकिन अभी तक अपना पहला खिताब नहीं जीत पाई है।
आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझंस (IDream Tiruppur Tamizhans Squad)
के राजकुमार, कनिबालन के, राधाकृष्णन, उथिरसामी ससिदेव, सी वी अच्युथ, डेरिल फेरारियो, प्रबंजन एस, वी अनोवंकर, अमिथ सात्विक (विकेटकीपर), प्रदोष रंजन पॉल (विकेटकीपर), तुषार रहेजा (विकेटकीपर), बालू सूर्या, एसाक्किमुथु ए, मथिवन्नन एम, मोहम्मद अली, मोहन प्रसाद, प्रणव राघवेंद्र, रघुपति सिलंबरासन, साई किशोर (कप्तान), टी नटराजन
फुल शेड्यूल 2025
दिनांक |
मैच |
समय (IST) |
स्थान |
परिणाम (यदि खेला गया) |
06 जून 2025 |
vs चेपॉक सुपर गिलीज़ |
7:15 PM |
श्री रामकृष्ण कॉलेज, कोयंबटूर |
चेपॉक सुपर गिलीज़ 8 विकेट से जीता |
08 जून 2025 |
vs डिंडीगुल ड्रैगन्स |
7:15 PM |
श्री रामकृष्ण कॉलेज, कोयंबटूर |
आईड्रीम तिरुप्पुर तमीझन्स 9 विकेट से जीता |
13 जून 2025 |
vs सलेम स्पार्टन्स |
7:15 PM |
सलेम क्रिकेट फाउंडेशन ग्राउंड, सलेम |
सलेम स्पार्टन्स 4 विकेट से जीता |
15 जून 2025 |
vs त्रिची ग्रैंड चोलास |
3:15 PM |
सलेम क्रिकेट फाउंडेशन ग्राउंड, सलेम |
आईड्रीम तिरुप्पुर तमीझन्स 7 विकेट से जीता |
22 जून 2025 |
vs सिएकेम मदुरै पैंथर्स |
7:15 PM |
इंडियन सीमेंट कंपनी ग्राउंड, तिरुनेलवेली |
अभी खेला जाना बाकी |
24 जून 2025 |
vs लाइका कोवई किंग्स |
7:15 PM |
इंडियन सीमेंट कंपनी ग्राउंड, तिरुनेलवेली |
अभी खेला जाना बाकी |
29 जून 2025 |
vs नेल्लई रॉयल किंग्स |
3:15 PM |
एनपीआर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड, डिंडीगुल |
अभी खेला जाना बाकी |
