टी20 वर्ल्ड कप 2024 की प्रैक्टिस छोड़ ऐश कर रहे हैं यशस्वी जायसवाल, USA में मौज मस्ती का VIDEO वायरल

author-image
Nishant Kumar
New Update
Yashasvi Jaiswal, Team India, T20 World Cup 2024

Yashasvi Jaiswal: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है। 5 जून को ऑफिशियल तौर पर टीम इंडिया भी इस मेगा इवेंट का हिस्सा बन जाएगी। पहले मैच में भारत के सामने आयरलैंड होगी। इस मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह प्रैक्टिस छोड़कर अमेरिका में घूमते नजर आ रहे हैं। उन्हें हाल ही में न्यूयॉर्क में मौज मस्ती करते हुए स्पॉट किया गया, इसका अंदाजा वायरल वीडियो से लगा सकते हैं।

Yashasvi Jaiswal का वीडियो हो रहा है वायरल

  • आपको बता दें कि टीम इंडिया इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका में है। भारत के शुरुआती ग्रुप स्टेज के मैच न्यूयॉर्क में होने वाले हैं।
  • हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेला था, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम की 60 रनों से जीत भी हुई थी।
  • इस मैच में एक बेहद अजीब बात देखने को मिली, जब युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) मैदान पर अभ्यास मैच में खेलने नहीं उतरे।
  • सबके मन में सवाल था कि आखिर वो कहां हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अमेरिका की सैर पर निकले हुए दिख रहे हैं।

नाव पर मस्ती करते दिखे जायसवाल

  • दरअसल, हाल ही में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो नाव पर सवार होकर न्यूयॉर्क के मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं।
  • इस दौरान उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट और कैप पहनी हुई है। वो हाथों के इशारे से स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को भी दिखा रहे हैं।
  • नीचे दिए गए वीडियो में उन्हें देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर जायसवाल का वीडियो वायरल हो रहा है।
  • वीडियो वायरल होने के बाद फैंस खिलाड़ी को प्रैक्टिस करने की सलाह दे रहे हैं।

यहा देखें वीडियो 

वार्म-अप मैच में नहीं दिखे जायसवाल

  • गौरतलब हो कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को बतौर ओपनर टीम इंडिया में जगह मिली है।
  • लेकिन हाल ही में बांग्लादेश के साथ हुए वार्म-अप मैच में वो रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने नहीं आए, जबकि रोहित के साथ संजू सैमसन ओपनिंग करते नजर आए।
  • ऐसे में सबके मन में सवाल उठा कि आखिर जायसवाल बांग्लादेश के खिलाफ वार्म-अप मैच क्यों नहीं खेले ? क्या टीम इंडिया की उन्हें न खिलाने की कोई रणनीति थी? यहां जायसवाल चोटिल हो गए।
  • इसके पीछे क्या कारण था? इसका जवाब तो भारतीय टीम प्रबंधन ही दे सकता है।

ये भी पढ़ें: NAM vs OMA: वर्ल्ड कप के तीसरे मैच में ही दिखा रोमांच, सुपर ओवर तक पहुंचा मामला, 21 रन बनाकर नामीबिया ने ओमान को चटाई धूल

team india yashasvi jaiswal T20 World Cup 2024