New Update
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम 15 जून को कनाडा के खिलाफ लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला खेलने के लिए फ्लोरिडा के रिजनल पार्क क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी. अब तक खेले गए 3 मुकाबले में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. टीम ने ग्रुप A में टेबल टॉप करते हुए सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
हालांकि सबसे बड़ा सवाल ये पैदा होता है कि क्या विराट कोहली (Virat Kohli) इस मैच में सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाएंगे, जिन्होंने अब तक खेले गए 3 मुकाबले में खराब बल्लेबाज़ी की है. ऐसे में रोहित अपने साथ संजू सैमसन या फिर यशस्वी जायसवाल को मौका देंगे.
Virat Kohli का कट सकता है पत्ता
- भारतीय टीम ने अब तक खेले गए 3 मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत प्राप्त की है. हालांकि विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय रही.
- उन्होंने तीनों ही मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाई. लेकिन खासा कमाल नहीं कर सके. पहले मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ वे 1 रन बनाकर आउट हुए.
- जबकि पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 4 रन और यूएसए के खिलाफ आखिरी मुकाबले में 1 रन बनाए. ऐसे में विराट कोहली को सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका से हटाकर मध्यक्रम में डाला जा सकता है.
संजू और जायसवाल किसका पलड़ा है भारी?
- माना जा रहा है कि रोहित शर्मा टी-20 विश्व कप 2024 में कनाडा के खिलाफ होने वाले मुकाबले में यशस्वी जायसवाल पर भरोसा जता सकते हैं.
- हालांकि संजू सैमसन का भी इस रेस में नाम काफी आगे है. लेकिन उन्हें जब अभ्यास मैच में बांग्लादेश के खिलाफ सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका मिली थी तब उन्होंने खराब बल्लेबाज़ी की थी और 1 रन बनाकर पवेलियल लौटे थे. ऐसे में हिटमैन युवा यशस्वी पर भरोसा जता सकते हैं.
कैसा रहा है दोनों का प्रदर्शन?
- संजू और जायसवाल ने आईपीएल 2024 में कमाल की बल्लेबाजी की है. जायसवाल ने खेले गए 15 मैच में 31.07 की औसत के साथ 435 रनों को अपने नाम किया है.
- इस दौरान उन्होंने 1 शतक के अलावा 1 अर्धशतक अपने नाम किया. वहीं संजू ने 15 मैच में 48.27 की औसत के साथ 531 रनों को अपने नाम किया. इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट के लिए भारत को दिया धोखा, अब 10 साल बाद रोहित शर्मा के खिलाफ साजिश रच रहा है ये खिलाड़ी