T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारत को मिली नई सलामी जोड़ी, ये 2 खिलाड़ी पहली बार करेंगे ओपन?

author-image
Pankaj Kumar
New Update
T20 World Cup 2024 से पहले भारत को मिली नई सलामी जोड़ी, ये 2 खिलाड़ी पहली बार करेंगे ओपन?

T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ओपनिंग कौन करेगा. ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि नियमति ओपनर यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा आईपीएल 2024 में अच्छे फॉर्म नजर नहीं आए थे. कुछ पारियों को छोड़ दिया जाए तो ये दोनों बल्लेबाज टूर्नामेंट में अपना इम्पैक्ट नहीं जमा पाए थे. अगर इन दोनों खिलाड़ियों का ऐसा ही प्रदर्शन विश्व कप 2024 में भी रहा तो भारतीय टीम के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. ऐसे में टीम के लिए पारी की शुरुआत करने वाले चेहरे बदल सकते हैं.

T20 World Cup 2024: ये दो खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग

  • भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) सोशल मीडिया पेज एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया है कि विश्व कप (T20 World Cup 2024) में कौन से दो खिलाड़ियों को भारत के लिए पारी की शुरुआत करनी चाहिए.
  • जाफर ने कहा है कि बतौर ओपनर विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को आना चाहिए. ये दोनों बल्लेबाज तेज खेलने के साथ साथ विकेट रोकने में भी सक्षम हैं.
  • ये दोनों बल्लेबाज अगर पारी की शुरुआत करते हैं तो मीडिल ऑर्डर और निचले क्रम के बल्लेबाजों पर कम दबाव पड़ेगा.
  • बता दें कि विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए 741 रन बनाए. ये रन उन्होंने बतौर ओपनर बनाए. इसलिए उनसे ओपनिंग कराने की बात चल रही है.

T20 World Cup 2024: मीडिल ऑर्डर में भी बदलाव

  • वसीम जाफर (Wasim Jaffer)  ने अपने पोस्ट के जरिए बताया है कि टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सूर्यकुमार यादव को तीसरे और चौथे नंबर पर कप्तान रोहित शर्मा को आना चाहिए.
  • जाफर ने कहा कि रोहित शर्मा स्पिन को बेहतर तरीके से खेलते हैं. ऐसे में अगर वे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं तो कोई परेशानी उन्हें और टीम को नहीं होगी.
  • हालांकि जाफर ने ये भी कहा है कि सूर्या या रोहित तीसरे नंबर पर आएंगे या चौथे ये मैच की परिस्थिति और पिच पर निर्भर करेगा.

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं ये 3 बल्लेबाज, लिस्ट में सिर्फ 1 भारतीय शामिल

T20 World Cup 2024: भारतीय स्कवॉड

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

रिजर्व खिलाड़ी:- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

ये भी पढ़ें- सुनील गावस्कर का दावा, T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भिड़ने वाली है ये 2 टीमें, जानिए भारत है या नहीं?

Virat Kohli wasim jaffer yashasvi jaiswal T20 World Cup 2024