प्लेइंग-XI में यशस्वी जायसवाल की हुई एंट्री, तो विराट नहीं इस खूंखार बल्लेबाज को रोहित शर्मा निकाल फेकेंगे बाहर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Yashasvi Jaisawal may inculude playing XI against Pakistan in place of Suryakumar yadav

Yashasvi Jaisawal: भारतीय टीम ने 5 जून को टी20 विश्व कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत की. मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. भारतीय टीम ने मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम करते हुए टूर्नामेंट में शानदार आगाज़ किया. भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. माना जा रहा है कि इस मैच में यशस्वी जायसवाल की एंट्री हो सकती है. हालांकि वो, विराट कोहली कोहली की जगह पर नहीं बल्कि किसी दूसरे खिलाड़ी की जगह पर खेलते हुए नज़र आएंगे.

Yashasvi Jaisawal की होगी वापसी!

  • पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला अहम होने वाला है. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaisawal) को मौका दे सकता है. उन्हें सूर्यकुमार यादव की जगह मौका दिया जा सकता है.
  • दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ बतौर भारतीय सलामी बल्लेबाज़ राइट और लेफ्ट हैंड कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकते हैं. ऐसे में रोहित अपने साथ जायसवाल को सलामी बल्लेबाज़ के रूप में मौका दे सकते हैं.
  • जबकि विराट कोहली को नंबर 3 पर खिसकाया जा सकता है. विराट ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ओपन किया था. लेकिन वे 5 गेंद में 1 रन बनाकर चलते बने थे. वहीं सूर्या का पत्ता कटने की उम्मीद है.

इस वजह से कट सकता है पत्ता

  • पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का पत्ता कटने की उम्मीद है. वे शानदार फॉर्म में भी नहीं है. बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने अभ्यास मैच में 31 रन बनाए थे.
  • जबकि आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में सूर्या के बल्ले से केवल 2 रन निकले. इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ सूर्या का प्रदर्शन बेहद ही निराशजनक रहा है.
  • उन्होंने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें सूर्या के बल्ले से 14.25 की औसत के साथ केवल 57 रन बना पाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक और नहीं निकला है. इस वजह से भी वे पाकिस्तान के खिलाफ बाहर हो सकते हैं.

जायसवाल में काबिलियत

  • पाकिस्तान के खिलाफ जायसवाल को इसलिए भी मौका मिल सकता है क्योंकि वे अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से विरोधी टीम को पहले ही ओवर से बैकफुट पर ढकेल सकते हैं.
  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज़ अक्रामण के सामने उनका बल्ला भी बेहतरीन अंदाज़ में चल सकता है. जायसवाल ने आईपीएल 2024 में 31.07 की औसत के साथ 435 रनों को अपने नाम किया था, जिसमें 1 शतक के अलावा 1 अर्धशतक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप के लिए हुई 15 सदस्यीय टीम के चयन से खफा हैं रोहित शर्मा, आयरलैंड के खिलाफ बयान देकर मचाई सनसनी

Virat Kohli team india T20 World Cup 2024 Yashasvi jaisawal