"जीतने के बाद खाएंगे..", वर्ल्ड कप 2024 से पहले रोहित शर्मा ने किया साफ, केक खिला रहे ऋषभ पंत से कह दी ऐसी बात

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"जीतने के बाद खाएंगे..", वर्ल्ड कप 2024 से पहले Rohit Sharma ने किया साफ, केक खिला रहे ऋषभ पंत से कह दी ऐसी बात

Rohit Sharma: टी 20 विश्व कप 2024 के लिए घोषित भारतीय क्रिकेट टीम के अधिकांश खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में 25 मई को अमेरिका के लिए रवाना हो गए. भारतीय टीम को दुबई होते हुए अमेरिका जाना था. दुबई जाने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी मुंबई एयरपोर्ट पर इकट्ठा हुए थे. एयरपोर्ट से निकलने से पहले एक होटल में एक छोटी सी पार्टी रखी गई थी. इस पार्टी में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Rohit Sharma ने ऋषभ पंत से क्या कहा?

  • विश्व कप के लिए निकलने से पहले होटल में सभी खिलाड़ियों के साथ केक कटिंग सेरेमनी रखी गई थी. केके काटने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant)  कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को केक खिलाने पहुँचे.
  • रोहित ने ये कहते हुए पंत से केक खाने से इनकार कर दिया कि वे विश्व कप जीतने के बाद केक खाएंगे. रोहित का ये बयान इस बात का संकेत है कि वे किस कदर विश्व कप जीतने के लिए बेचैन हैं.

पिछला मौका चूक गए थे

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाल फिलहाल में जितने भी बयान आए हैं उसमें उन्होंने व्यक्तिगत उपलब्धी से ज्यादा टीम की सफलता को उपर रखा है.
  • कप्तान बनने के बाद उनका एकमात्र गोल विश्व कप जीतना रहा है. वनडे विश्व कप 2023 में वे इस लक्ष्य के काफी करीब पहुँच गए थे.
  • उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार 10 मैच जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई थी. फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
  • रोहित इस हार से काफी निराश नजर आए थे. अब उस हार का गम भूलाने और भारत को आईसीसी ट्रॉफी जीताने के लिए विश्व कप 2024 में एक और मौका उनके सामने है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: अंग्रेजी सरजमीं पर चेतेश्वर पुजारा का हल्ला बोल, काउंटी में गेंदबाजों को बनाया गुलाम, 65वां शतक ठोक मचाया कोहराम

11 साल से आईसीसी खिताब से दूर है भारत

  • भारतीय क्रिकेट टीम पिछले 11 साल से एक भी आईसीसी खिताब नहीं जीत पाई है. 2013 में टीम इंडिया ने आखिरी बार इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.
  • इसके बाद से भारतीय टीम 2014 का टी 20 विश्व कप फाइनल, 2021 और 2023 का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल खेली है.
  • एक बार भी टीम इंडिया चैंपियन नहीं बन सकी है. टी 20 विश्व कप 2024 रोहित (Rohit Sharma) की कप्तानी का चौथा आईसीसी इवेंट है. देखना होगा कि इस बार टीम इंडिया को विश्व चैंपियन बना पाते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2024 से पहले रोहित शर्मा के लिए दुश्मन बने बाबर आजम, किया कुछ ऐसा हिटमैन को आ जाएगा गुस्सा

Rohit Sharma rishabh pant T20 World Cup 2024