WI vs ENG: सुपर-8 में अंग्रेजों के सामने कैरेबियाई बल्लेबाज हुए पस्त, वेस्टइंडीज को घर में घुसकर इंग्लैंड ने मारकर जीता मैच

author-image
Alsaba Zaya
New Update
England Beat West Indies by 8 wickets in Super 8 round WI vs ENG match T20 World Cup 2024

WI vs ENG: 19 जून को विश्व कप 2024 का सुपर 8 में मुकाबला वेस्टइंडीज़ बनाम इंग्लैंड (WI vs ENG) के बीच सेंट लूसिया में खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज़ पर हावी रही. वेस्टइंडीज़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक एक बड़ा टोटल खड़ा किया. लेकिन इसके बाद भी वे अपनी गेंदबाज़ी से खासा कमाल नहीं कर सके.

इंग्लिश बल्लेबाज़ों ने इस विंडीज़ गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया और 15 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से शानदार जीत हासिल कर विश्व कप 2024 सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी को मज़बूत कर लिया. वेस्टइंडीज़ की ओर से सभी बल्लेबाज़ों ने किस्तो में रन बनाया, जबकि इंग्लैंड की ओर से फ्लिप साल्ट और जोनी बेयरस्टो का बल्ला चला.

WI vs ENG: वेस्टइंडीज़ ने बनाए थे 180 रन

  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम ने 20 ओवर में 180/4 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज़ को शुरुआत काफी दमदार मिली. ब्रेंडन किंग और जॉन्सन चार्ल्स ने पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी निभाई थी.
  • किंग ने 13 पर 23 और चार्ल्स ने 34 गेंद पर 38 रन बनाए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे निकोलस पूरन ने 32 गेंद में 36 रनों की पारी खेली.
  • वहीं कप्तान रोवमैन पॉवेल ने भी अपना 36 रनों का योगदान देकर वेस्टइंडीज़ की गाड़ी को आगे बढ़ाया. विंडीज़ टीम की ओर से सभी बल्लेबाज़ों ने किश्तों में रन बनाए.

इंग्लैंड ने हासिल किया लक्ष्य

  • लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया और 15 गेंद शेष रहते ही मुकाबला अपनी झोली में डाला. सलामी बल्लेबाज़ फ्लिप साल्ट ने 47 गेंद में 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 87 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
  • वहीं इस मैच में दूसरी छोर से सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में उतरे जोस बटलर ने 22 गेंद में 25 रनों का योगदान दिया. मोईन अली के बल्ले का रंग इस मैच में देखनो को नहीं मिला.
  • उन्होंने 10 गेंद में 13 रन बनाए. हालांकि चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए जोनी बेयरस्टो ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से विरोधी टीम के गेंदबाज़ों को पस्त कर दिया. उन्होंने 26 गेंद में 48 रनों की पारी खेली थी. इंग्लैंड ने 17.3 ओवर में 181/2 लक्ष्य हासिल कर लिया.

WI vs ENG: ऐसा रहा गेंदबाज़ों का प्रदर्शन

  • वेस्टइंडीज़ की ओर से सभी गेंदबाज़ों ने किश्तों में विकेट चटकाए.  तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 34 रन खर्च कर 1 विकेट लिया
  • जबकि आदिल राशिद, सैम करन, मोईन अली,लियाम लिविंगस्टोन को भी 1-1 सफलता मिली. वहीं वेस्टइंडीज़ की ओर से आंद्रे रसल और रोस्टन चेस ने 1-1 विकेट हासिल किया.

ये भी पढ़ें: सौरभ नेत्रवल्कर की तरह जल्द भारत छोड़ USA की टीम से खेलेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया में हो रही है नाइंसाफी

jos buttler Nicholas Pooran WI vs ENG Rovman Powell Phil Salt T20 World Cup 2024