New Update
RCB: टी 20 विश्व कप 2024 में 9 जून को होस्ट वेस्टइंडीज और युगांडा के बीच ग्रुप स्टेज का मैच खेला गया. उम्मीद के मुताबिक वेस्टइंडीज ने युगांडा को बड़े अंतर से हरा दिया और सुपर 8 के लिए अपनी स्थिति मजबूत कर ली. वेस्टइंडीज की जीत से आरसीबी (RCB) के फैंस काफी खुश हैं. आईए इसकी वजह आपको बताते हैं.
वेस्टइंडीज ने दर्ज की बड़ी जीत
- युगांडा के खिलाफ हुए मैच में वेस्टइंडीज ने बड़ी जीत दर्ज की.
- पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे.
- 174 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी युगांडा सिर्फ 39 रन रन पर सिमट गई और 134 रन के बड़े अंतर से मैच हार गई.
- युगांडा को बड़े अंतर से मिली इस हार में ही आरसीबी (RCB) फैंस की खुशी छुपी हुई है.
RCB फैंस की खुशी का राज
- आरसीबी 17 सीजन में एकबार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीती है. इसके बावजूद आरसीबी (RCB) के फैंस लीग में विराट कोहली के रिकॉर्ड औक एक पारी में सर्वाधिक 263 रन के रिकॉर्ड को लेकर खुश रहते थे.
- 261 रन का रिकॉर्डस इस बार एसआरएच ने 2 बार तोड़ा और 287 का नया रिक़ॉर्ड बना दिया है. आरसीबी फैंस का दुख ये था कि आईपीएल में न्यूनतम स्कोर भी आरसीबी के नाम ही था.
- आरसीबी 2017 में केकेआर के खिलाफ इडेन गार्डेन में 49 रन पर सिमटी थी. अब जबकि युगांडा 39 पर सिमटी है तो फैंस न्यूनतम स्कोर का उदाहरण देते समय युगांडा का नाम लेंगे.
ये भी पढ़ें- USA जाने के लिए अभिषेक शर्मा के विजा पर लगी मुहर, T20 विश्व कप 2024 में इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस
वेस्टइंडीज का सुपर 8 में पहुँचना तय
- वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी के साथ ग्रुप सी में है.
- वेस्टइंडीज ग्रुप स्टेज के अपने 2 मैच युगांडा और पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ जीतकर 4 अंक के साथ अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है.
- अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड में से किसी एक टीम पर जीत दर्ज करते ही वेस्टइंडीज टी 20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में चली जाएगी. इस ग्रुप से सुपर 8 में जगह बनाने वाली दसूरी टीम अफगानिस्तान हो सकती है.
- अफगानिस्तान भी अपने 2 मैच जीते हैं. इसमें एक बड़ी जीत न्यूजीलैंड के खिलाफ आई है. बेहतर रन रेट के साथ अफगान टीम अपने ग्रुप में एक नंबर पर है.
- अगले 2 मैच में एक जीत उसे सुपर 8 का टिकट दे सकती है. इस ग्रुप से न्यूजीलैंड बाहर सकती है.
- हालांकि ये तभी होगा जब वो वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना मैच हार जाए क्योंकि उसे 2 मैच अभी युगांडा और पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ भी खेलने हैं जिसमें उनकी जीत लगभग तय है.
ये भी पढे़ें- शाहिद अफरीदी को देखते ही गले लग गए नवजोत सिंह सिद्धू, फिर अचानक बदले सुर, VIDEO हुआ वायरल