Rohit Sharma: अमेरिका की धरती पर क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला 9 जून को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने जा रहा है. इस महामुकाबले की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. फैंस को चंदों घंटों न्यूयॉर्क में दिल थाम देने वाला मैच देखने को मिलेगा. इस मैच से पहले भारत का बैटिंग ऑर्डर क्या होगा ?
क्या विराट कोहली ओपन करने आएंगे या फिर पंत नंबर-3 पर ही बल्लेबाजी करते दिखेंगे. इस तरह के तमाम सवाल क्रिकेट प्रेमियों के मन में चल रहे होंगे. लेकिन, मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बैटिंग ऑर्डर को लेकर अपना इशारा साफ कर दिया है.
महामुकाबले से पहले Rohit Sharma ने दी प्रतिक्रिया
- रविवार को न्यूयॉर्क में भारत-पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच महा संग्राम देखने को मिलेगा. पूरा क्रिकेट जगत इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.
- मैच से पहले शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बैटिंग-ऑर्डर को लेकर अपनी बात रखी.
- क्योंकि, आयरलैंड के खिलाफ कई बड़े बदलाव देखने को मिले थे. रोहित शर्मा खुद विराट कोहली के साथ ओपन करने आए थे.
- पाकिस्तान के खिलाफ भी दोनों दिग्गजों को एक साथ देखा जा सकता है. हालांकि कप्तान पहले ही कह चुके हैं जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया जाएगा.
ओपनिंग को छोड़कर बैटिंग ऑर्डर फिक्स्ड नहीं है....
- पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरने से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने क्लियर कर दिया है कि वह बैटिंग ऑर्डर में कोई छेड़छाड़ नहीं करने वाले हैं.
- उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बल्लेबाजी क्रम को लेकर बड़ी अहम बात की. हिटमैन ने प्रेस वार्ता में कहा,
"हमारा बैटिंग ऑर्डर फिक्ड है. सलामी बल्लेबाजों के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी की बल्लेबाजी स्थिति तय नहीं है, हम अपनी बल्लेबाजी लाइनअप में लचीलापन रखना चाहते हैं."
इससे एक बात साफ हो गई है कि आयरलैंड के खिलाफ फ्लॉप रहे विराट कोहली एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग करने मैदान पर उतर सकते हैं.
यशस्वी जायसवाल पर बना है सस्पेंस
- यशस्वी जायसवाल को के खेलने पर अभी सस्पेंस जारी है. क्योंकि कप्तान के अनुसार ओपनर की जगह पक्की है. कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
- जिसके बाद साफ है कि विराट ओपनिंग करेंगे को जायसवाल का बेंच गर्म करना स्वाभाविक है.
- उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ एकादश में मौका नहीं मिले वाला है.
कुलदीप और अक्षर में फंस सकता है पेच
- पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-11 में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल में किसे मिलेगी जगह? इस पर कप्तान को थोड़ा माथा पच्ची करनी पड़ सकती है.
- क्योंकि रविंद्र जडेजा का खेलना स्वाभाविक है. वह स्पिन डिपार्टमेंट में अहम किरदार अदा कर सकते हैं. जबकि रोहित 7-8वें स्थान पर ऐसे प्लेयर को चुल सकते हैं बॉलिंग के साथ बैटिंग में योगदान दे सके.
- अक्षर पटेल की ओर रूख किया जा सकता है. वह दोनों भूमिका निभाने में पूरी तरह से सक्षम है.
- ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कुलदीप के बाहर रख सकते है.