AUS, ENG या NZ नहीं, बल्कि ये टीम बन गई है टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए मुसीबत, पलक झपकते छीन लेगी ट्रॉफी

author-image
Nishant Kumar
New Update
west indies cricket team, team India, T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: आयरलैंड को हराने के बाद टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान से भिड़ने जा रही है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। इस मैच को जीतकर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम सुपर-8 में पहुंचने के लिए अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी।

मौजूदा हालात को देखते हुए टूर्नामेंट में पाकिस्तान भारत के लिए कोई बड़ा खतरा नजर नहीं आ रही है। ना ही इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड इस इस लिस्ट में शामिल है। लेकिन, एक जो टीम वाकई भारतीय क्रिकेट टीम का खेल खराब कर सकती है, वो इस समय खतरनाक फॉर्म में है. कौन है ये अंतर्राष्ट्रीय टीम, आइये जानते हैं?

T20 World Cup 2024 में भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा है ये टीम!

  • बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सभी टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने में लगी हुई हैं। लेकिन मौजूदा टूर्नामेंट में मेजबान वेस्टइंडीज का प्रदर्शन बाकी टीमों से अलग देखा गया है।
  • हाल ही में कैरेबियाई टीम ने युगांडा के खिलाफ मैच खेला। मेजबान टीम ने मैच जीत लिया। साथ ही युगांडा को सिर्फ 39 रन पर ऑल आउट कर दिया था।
  • इस दौरान अकील होसेन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। युगांडा के खिलाफ जीत के बाद वेस्टइंडीज की टीम ने एक तरह से सभी टीमों को चेतावनी दे दी है, जो टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी है।

वेस्टइंडीज को हल्के में लेना पड़ेगा भारी

  • वेस्टइंडीज गेंदबाजी ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी में भी शानदार है। निकोलस पूरन, रोवन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड और आंद्रे रसेल जैसे कई बल्लेबाज हैं, जो चंद गेंदे खेलकर मैच का रुख बदल सकते हैं।
  • युगांडा के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के मैच में बल्लेबाजी देखकर सभी को अंदाजा हो गया है।
  • वेस्टइंडीज अपने घरेलू मैदान पर काफी खतरनाक साबित होने वाली है। ऐसे में उन्हें हल्के में लेना सभी को भारी पड़ने वाला है।
  • यह टीम इंडिया के लिए टेंशन की बात है। ऐसे में उन्हें हर हाल में वेस्टइंडीज के लिए तैयार रहना होगा। क्योंकि यह कैरेबियाई टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे खतरनाक है।

रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज को हराने के लिए करना होगा प्लान तैयार

  • गौरतलब है कि भारतीय टीम पिछले 11 सालों से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) इस सूखे को खत्म करेगी।
  • लेकिन मेजबान देश भारत ट्रॉफी जीतने में सबसे बड़ी बाधा है। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को वेस्टइंडीज के लिए कुछ अलग प्लान तैयार करना होगा, ताकि वह टूर्नामेंट में भारत की जीत में बाधा न बने।

ये भी पढ़ें : IND vs PAK मैच से पहले टूटा रोहित शर्मा के सब्र का बांध, फूट पड़ा गुस्सा बोले- “क्यूरेटर को ही नहीं पता कि ये पिच कैसी…”

team india west indies cricket team WI vs IND T20 World Cup 2024