WI vs UGA: विंडीज के आगे 10 रन भी नहीं बना पाए 9 बल्लेबाज, 39 रन पर ढेर हुई पूरी टीम, 134 रन से वेस्टइंडीज ने दर्ज की धमाकेदार जीत

Published - 09 Jun 2024, 05:25 AM

west-indies-beat-uganda-by-134-runs-in-wi-vs-uga-t20-world-cup-2024-match-no-18

WI vs UGA: टी20 विश्व कप 2024 का 18वां मुकाबला वेस्टइंडीज और युगांडा (WI vs UGA) के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला गया. इस मुकाबले में मेहजबान टीम ने युगांडा को बुरी तरह शिकस्त दी या फिर यूं कहे की चारो खाने चित्त कर दिया.

कप्तान रोममैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वेस्टइंडीज ने निर्धारित 120 गेंदों में 5 विकेट खोकर 173 रन बनाए. जवाब में युगांडा की टीम 39 रनों पर ही ढेर हो गई और वेस्टइंडीज ने इस मैच को 134 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया. युगांडा की टी20 विश्व कप के इतिहास में यह शर्मनाक हार है.

वेस्टइंडीज ने युगांडा 39 रनों किया ऑल आउट

  • वेस्टइंडीज ने युगाडा के साथ खेले गए मैच (WI vs UGA) शानदार बल्लेबाजी की परिचय दिया और युगांडा के सामने जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य सेट किया.
  • युगांडा के लिए यह स्कोर आसान नहीं होने वाला था. इस बात की उम्मीद थी. लेकिन, पिछले मैच पापुआ न्यू गिनी को हराकर आ रही युगांडा से यह उम्मीद नहीं थी कि सिर्फ 39 रनों पर ढेर हो जाएगी.
  • वेस्टइंजीज के गेंदबाजी के सामने युंगाडा के बल्लेबाजों की एक नहीं चली. जुमा मियागी (13) के अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाया.

WI vs UGA: 134 रनों से रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज की

  • वेस्टइंडीज की टीम ने पिछले कुछ महीनों में अच्छा क्रिकेट खेला है. उनकी टी20 में लगतार यह लगा 6वीं जीत है.
  • इससे पहले साल 2013 में लगातार 7 मैच जीते थे.
  • वेस्टइंडीज ने टी20 विश्वकप के इतिहास में युगांडा को 134 रनों हराकर विशाल जीत दर्ज कर ली है.
  • इससे पहले श्रीलंका ने साल 2007 में केन्या 172 रनों से हराकर बड़ा कारनामा किया था.

वेस्टइंडीज की जीत में चमके अकील होसेन

  • वेस्टइंडीज को युंगाडा (WI vs UGA) के खिलाफ मिली जीत के हीरो 31 साल के बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज अकिल होसेन रहे.
  • उन्होंने शानदार गेंदबाजी कर युगांडा के बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया. आकील ने 4 ओवरों में महज 11 रन दिए और 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
  • जिसके लिए उन्हें मैच के बाद मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी सम्मानित किया गया. यह उनका विश्व कप के मंच पर सबसे सफल प्रदर्शन है.
  • बैटिंग पर एक नजर डाले तो सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स ने 44 रनों की सर्वाधिक पारी खेली.
  • जबकि आंद्र रसेल ने नाबाद अंत में 30 रनों का अहम योगदान दिया.

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव बाहर, तो इन 2 खतरनाक खिलाड़ियों की हुई एंट्री, पाकिस्तान के खिलाफ हुआ प्लेइंग-XI का ऐलान

Tagged:

WI vs UGA 2024 Brian Masaba Rovman Powell T20 World Cup 2024 Akeal Hosein
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.