New Update
WI vs PNG: टी-20 विश्व कप 2024 में मैच नंबर 2 मेज़बान वेस्टइंडीज़ और पापुआ न्यू गिनी (WI vs PNG) के बीच मुकाबला खेला गया. वेस्टइंडीज़ ने 5 विकेट से मुकाबला जीत कर टूर्नामेंट का आगाज़ किया, जबकि पापुआ न्यू गिनी को मुकाबला गंवाना पड़ गया. हालांकि पापुआ न्यू गिनी के खिलाड़ियों ने इस मैच में खूब संघर्ष किया और वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ों को रन बनाना मुश्किल कर दिया. अंत में रोस्टन चेज़ और आंद्रे रसल ने मिलकर वेस्टइंडीज़ को किसी तरह हारे हुए मैच में जीत दिलाई.
WI vs PNG: पापुआ न्यू गिनी ने पहले किया था बल्लेबाज़ी
- टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी एक बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी. टीम ने 20 ओवर के बाद 136/8 रन बनाए.
- टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में उतरे टोनी उरा ने 5 गेंद में 2 रन बनाए.जबकि कप्तान असल वाला ने 22 गेंद में 21 रनों का योगदान दिया.
- तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे लेगा सियागा ने 1 रन बनाए और टीम को मुश्किल में छोड़ दिया. नंबर 4 पर सेसा बऊ ने मोर्चा संभाला और 6 चौके और 1 छक्का की मदद से 50 रनों की पारी खेली.
- उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज़ किपलिन डोरिगा ने 18 गेंद में 27 रनों की पारी खेली थी.
वेस्टइंडीज़ को लक्ष्य हासिल करने में हुई दिक्कत
- लक्ष्य का पीछा करते हुए मेज़बान वेस्टइंडीज़ को थोड़ा संघर्ष करना पड़ा. पापुआ न्यू गिनी के गेंदबाज़ों के आगे विंडीज़ टीम के बल्लेबाज़ परेशानी में दिखे.
- सलामी बल्लेबाज़ ने ब्रैंडन किंग ने 29 गेंद में 34 रनों की पारी खेली, जबकि उनका साथ देने के लिए आए जॉन्सन चार्ल्स बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.
- इसके अलावा कप्तान रोवमैन पॉवेल और शिमारियो रेफर्ड ने भी निराश किया. पॉवेल ने 14 गेंद में 15 रन बनाए, जबकि रेफर्ड 7 गेंद में 2 ही रन बना सके.
- निकोलस पूरन ने भी धीमी बल्लेबाज़ी की और 27 गेंद में 27 रन बनाकर चलते बने. अंत तक रोस्टन चेज़ और आंद्रे रसल खड़े रहे औऱ वेस्टइंडीज़ की लाज बचाई.
- वेस्टइंडीज़ ने 19 ओवर में ही 137/5 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज़ को छोटा लक्ष्य हासिल करने में काफी दिक्कत हुई.
WI vs PNG: रसल और जोसेफ को मिली 2-2 सफलताएं
- वेस्टइंडीज़ की ओर से आंद्रे रसल ने 3 ओवर में 19 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किया, जबकि जोसेफ ने भी 4 ओवर में 34 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाए.
- वहीं पापुआ न्यू गिनी की ओर से कप्तान असद वाला ने किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 28 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किया.
ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने आयरलैंड के लिए सेट किया टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर, रोहित के साथ यशस्वी नहीं ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग