VIDEO: अमेरिका में भारतीय फैंस से घिरे शाहीन अफरीदी, सरदार जी बोले- रोहित विराट से दोस्ती कर लो नहीं तो...

Published - 08 Jun 2024, 05:08 PM

VIDEO: अमेरिका में भारतीय फैंस से घिरे Shaheen Afridi, सरदार जी बोले- रोहित विराट से दोस्ती कर लो नह...

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के धाकड़ गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) का प्रदर्शन कनाडा के खिलाफ लाजवाब रहा था। व्यक्तिगत तौर पर वह टीम के लिए किफायती साबित हुए। लेकिन अन्य गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते बाबर आजम एंड कंपनी को हार का सामना करना पड़ा।

क्रिकेट के मैदान पर भले ही भारत और पाकिस्तान चिर-प्रतिद्वंदी हों, लेकिन फील्ड से बाहर पाकिस्तान टीम को भारतीय प्रशंसकों से भरपूर प्यार मिलता है। ऐसा ही कुछ अमेरिका में शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) के साथ देखने को मिला, जहां कुछ भारतीय फैंस उनके साथ मजाक-मस्ती करते दिखे।

भारतीय फैंस के बीच फंसे Shaheen Afridi

  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं। उनकी कोई न कोई फोटो या वीडियो वायरल होती रहती है।
  • वहीं, अब एक बार फिर शाहीन शाह अफरीदी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भारतीय फैंस से घिरे नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्हें प्रशंसकों के साथ हंसी-मजाक करते हुए देखा जा रहा है।
  • इस बीच इंडियन फैंस ने भी पाकिस्तानी गेंदबाज से मजे लिए। दरअसल, हुए ये कि वायरल वीडियो में एक फैन मजाकिया अंदाज में उनसे कहता है कि, "भारत के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी मत करना।"

Shaheen Afridi को दी ऐसी सलाह

  • इसको सुनकर दूसरा फैन कहता है कि वह IND vs PAK मैच देखने के लिए वैंकूवर से आया हुआ है। अन्य प्रशंसक कहता है कि, "रोहित शर्मा और विराट कोहली" को अपना दोस्त समझना।
  • अंत में एक जवाब देती है कि "अच्छी टीम की जीत हो।" वहीं, अब शाहीन शाह अफरीदी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।
  • क्रिकेट फैंस शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) के इस वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे हैं। हालांकि, वीडियो में पाकिस्तानी गेंदबाज भी काफी खुश नजर आए हैं।

यहां देखें वीडियो -

9 जून को Shaheen Afridi का भारतीय टीम से सामना

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से 9 जून को होगा। न्यू यॉर्क के नैसो काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी।
  • पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) भारतीय टीम को कड़ी चुनौती देंगे। हालांकि, उनकी विराट कोहली के साथ कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
  • मालूम हो कि साल 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान शाहीन शाह अफरीदी ने विराट कोहली का शिकार किया था, जिसके बाद पाकिस्तान टीम 10 विकेट से मैच अपने नाम कर पाई थी।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli Pakistan Cricket Team Rohit Sharma Shaheen Shah Afridi
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर