120 किलो के Azam Khan को आया भयंकर गुस्सा, इंजमाम उल हक की तरह बल्ला लेकर फैन को घूरा, VIDEO वायरल
120 किलो के Azam Khan को आया भयंकर गुस्सा, इंजमाम उल हक की तरह बल्ला लेकर फैन को घूरा, VIDEO वायरल

USA vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भारी भरकम खिलाड़ी आजम खान (Azam Khan) अपने वजन को लेकर तो हमेशा चर्चा में रहते ही है। लेकिन अब तो उनकी बल्लेबाजी पर भी सवाल खड़े किए जा चुके हैं। हालिया खराब फॉर्म होने के बावजूद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में चुना गया है, लेकिन पहले ही मैच में वो 1 गेंद भी ठीक से नहीं खेल पाए और बिना खाता खोले आउट हुए। जिसके बाद उन्हें स्टेडियम में मौजूद फैंस के साथ भिड़ते हुए देखा गया।

Azam Khan को आया गुस्सा

  • दरअसल, आजम खान अमेरिका के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हो गए। स्पिन गेंदबाज नोशतुष केनजिगे ने उन्हें 13वें ओवर की 5वीं गेंद पर चलता कर दिया।
  • इससे एक गेंद पहले उन्होंने शादाब खान को आउट किया था, आजम खान गेंद की लेंथ को भापने में कामयाब नहीं हो पाए।
  • उन्होंने आगे की गेंद को बैकफुट डिफेंस करना चाहा। लाइन को मिस किया तो गेंद पैड पर जा लगी।
  • अंपायर ने भी उंगली खड़ी कर दी। रिव्यू लिया गया लेकिन आजम विकेटों के आगे पाए गए आउट हो गए।

फैंस से भिड़ने लगे आजम

  • आजम खान आउट हो जाने के बाद अब पवेलियन की राह लौट रहे थे तो उनको स्टेडियम में मौजूद 1 फैन के साथ उलझता हुआ देखा गया।
  • वीडियो में देखा जा सकता है कि दायें हाथ के बल्लेबाज ने काली टी-शर्ट पहने हुए एक शख्स को बुरी तरह से घूरा और फिर बल्ला हाथ में लेकर उसकी ओर चलने लगे।
  • दोनों के बीच क्या कुछ बातचीत हुई इसको लेकर कुछ भी कहना संभव नहीं है।
  • लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ी के चेहरे के हाव-भाव से लग रहा था कि उन्हें भयंकर गुस्सा आ रहा है।
  • इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो – 

पाकिस्तान ने बनाए 159 रन

  • इसके साथ ही आपको बता दें कि खबर लिखने तक पाकिस्तान की पारी खत्म हो चुकी है।
  • बाबर आजम के 43 गेंदों में 44 रन की पारी के बूते टीम संयुक्त रूप से 159 रन ही बनाने में कामयाब हुई है।
  • हालांकि 30 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद इस स्कोर तक पहुंचना काबिल-ए-तारीफ माना जा सकता है।
  • शादाब खान ने 25 गेंदों में 40 रन की शानदार पारी खेली।
  • लेकिन उनके अलावा और कोई बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सका।
  • मोहम्मद रिजवान(9), फखर जमान(11) जैसे धुरंधर भी कुछ खास नहीं कर पाए।

यह भी पढ़ेंVIDEO: मोहम्मद रिजवान के 18वें रैंक की टीम के खिलाफ फूले हाथ-पांव, ऐसे हुए OUT, पाकिस्तानियों का मुंह रह गया खुला का खुला