पाकिस्तान की वर्ल्ड कप 2024 में हालत देख तिलमिलाया ये दिग्गज खिलाड़ी, बोले- ये तो सुपर-8 में भी नहीं जाएंगे

author-image
Alsaba Zaya
New Update
wasim-akram-takes-a-dig-at-pakistans-team-poor-performance-in-t20-world-cup-2024

T20 World Cup 2024: एक दौर था, जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम का विश्व भर में बोलबाला था. कभी वसीम अकरम, सईद अनवर और इंजामाम उल हक जैसे खिलाड़ियों से इस टीम का खेमा भरा होता था. लेकिन आज के ज़माने में पाकिस्तान का स्तर विश्व क्रिकेट में काफी नीचे है.

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान को यूएसए जैसी टीम से करारी हार का सामना करना पड़ा, जो पहली बार विश्व कप में हिस्सा ले रही है. इस हार के बाद पाकिस्तान के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी भड़ास निकाली है. उन्होंने पाकिस्तान टीम की भविष्यवाणी करते हुए बड़ी बात कही.

पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन

  • विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)में पाकिस्तान ने अपने अभियान की शुरुआत 6 जून को यूएसए के खिलाफ मुकाबले से की. इस मैच का नतीजा सुपर ओवर में आया.
  • पूरे मैच के दौरान पाक की ओर से खराब बल्लेबाज़ी और दिशाहीन गेंदबाज़ी देखनो को मिली. सबसे ज्यादा इस मैच में पाकिस्तान की फील्डिंग चिंता का विषय रही.
  • मेन इन ग्रीन ने इस मैच में कई अतिरिक्त रन दिए, जो हार का कारण भी बना. हालांकि ये पहली बार नहीं हुआ, जब पाकिस्तान अपने खराब प्रदर्शन को लेकर चर्चा में है. इससे पहले पाकिस्तान कई कमज़ोर टीम से हार चुका है.

इस दिग्गज ने दिखाया आईना

  • पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद कई दिग्गज खिलाड़ी टीवी और सोशल मीडिया पर इस टीम की क्लास लगाते रहते हैं.
  • पूर्व दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी वसीम अकरम (Wasim Akram)ने भी यूएसए की हार पर अपनी भड़ास निकाली और बाबर आज़म की अगुवाई वाली इस टीम को जमकर खरी खोटी सुनाई.
  • उन्होंने माना कि टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)के सुपर 8 में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी. पाकिस्तान का ये प्रदर्शन दयनीय है. समय समय पर वसीम पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन पर कटाक्ष करते रहते हैं.

9 जून को महामुकाबला

  • यूएसए से हारने के बाद पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) टूर्नामेंट में अपना दूसरा मुकाबला रविवार 9 जून को भारत के खिलाफ खेलने उतरेगी. मुकाबला नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है.
  • ये मुकाबला पाकिस्तान के लिए करो या मरो का होने वाला है. अगर पाकिस्तान ये मुकाबला गंवा देती है तो उसका सुपर 8 में पहुंचने का सपना अधूरा रह जाएगा.
  • ऐसे में पाकिस्तानी खिलाड़ी हर हाल में भारत के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेंगे. वहीं भारतीय टीम भी अपने पड़ोसियों को करारी टक्कर देने के लिए तैयार है. मेन इन ब्लू के लगभग सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं.

ये भी पढ़ें: 25 से कम उम्र वाले इन 3 खिलाड़ियों को T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद मिलेगी टीम इंडिया में एंट्री, रोहित-विराट ने खाई थी जगह

team india Wasim Akram T20 World Cup 2024