"वो पाकिस्तान के लिए खेल क्यों रहा है.." शर्मनाक हार पर इस पाक खिलाड़ी का इफ्तिखार अहमद पर फूटा गुस्सा, देश से निकालने की उठाई मांग

author-image
Nishant Kumar
New Update
wasim-akram-said-why-iftikhar-ahmed-played-for-pakistan-after-losing-against-team-india

Iftikhar Ahmed: पाकिस्तानकी बेहतरनी गेंदबाजी भी भारत के खिलाफ उन्हें जीत नहीं दिला पाई। इसकी वजह पड़ोसी टीम की फ्लॉप बल्लेबाजी रही। इसके साथ ही फील्डिंग में भी वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके जिसका खामियाजा टीम को हार के तौर पर चुकाना पड़ा। फील्डिंग में सबसे निराशाजनक प्रदर्शन इफ़्तिख़ार अहमद का देखने को मिला।

वो सिर्फ फील्डिंग में ही नहीं बल्कि गेंद और बल्ले से भी खराब रहे। उनके इसी निराशाजन प्रदर्शन पर पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर का गुस्सा फूट पड़ा है। उनके खराब प्रदर्शन पर गुस्सा फूट पड़ा है। साथ ही टीम में उनकी मौजूदगी पर भी सवाल उठाए हैं?

Iftikhar Ahmed के पाकिस्तान टीम में जगह पर इस दिग्गज ने उठाए सवाल

  • आपको बता दें कि इफ़्तिख़ार अहमद (Iftikhar Ahmed) ने सबसे पहले ऋषभ पंत का कैच छोड़ा था, जब वो 4 रन पर थे.
  • इसके बाद जब पंत 11 रन पर थे, तब एक और कैच उनका छोड़ दिया। इसके बाद वह गेंदबाजी में कुछ नहीं कर पाए और बल्लेबाजी में भी फ्लॉप रहे।
  • उन्होंने गेंद से 1 ओवर में 7 रन दिए। वहीं बल्ले से उन्होंने 9 गेंदों में 5 रन बनाए। इस खराब प्रदर्शन के बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी वसीम अकरम ने उनकी जगह पर सवाल उठाए हैं।

"इफ्तिखार पाकिस्तान के लिए क्यों खेल रहे हैं"- अकरम

वसीम अकरम के बयान से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो इस शर्मनाक हार से कितना दुखी हैं. इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,

"मुझे समझ में नहीं आता कि इफ्तिखार पाकिस्तान के लिए क्यों खेलते हैं। न बल्लेबाजी, न गेंदबाजी और फील्डिंग भी खराब है। इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) इतने सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं। वह 15 सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं और वह सिर्फ लेग साइड पर खेलते हैं। उन्हें और शॉट खेलना आना चाहिए। वह इन चीजों को बेहतर तरीके से समझते हैं। आपको ऑफ साइड पर भी शॉट खेलना सीखना चाहिए था, आप इतने सालों से खेल रहे हैं।"

पूरी पाकिस्तान टीम पर भड़के वसीम अकरम

  • वसीम अकरम सिर्फ इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) पर ही नहीं बल्कि पूरी पाकिस्तान टीम पर भड़के।
  • उनका गुस्सा इतना ज्यादा था कि वह पूरी पाकिस्तान टीम पर भड़क गए।
  • गौरतलब हो कि पाकिस्तान इससे पहले अमेरिका से हार गया था। ऐसे में भारत से हारने के बाद उसके टूर्नामेंट से बाहर होने की संभावना बढ़ गई है।
  • अगर पाकिस्तान की टीम अपने अगले दो मैचों में से कोई एक भी हार जाती है तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
  • अगर वह जाती है तो आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: VIDEO: भारत की जीत पर न्यूयॉर्क में बजे ढोल-नगाड़े, लाखों की भीड़ ने सड़कों पर उतरकर किया डांस, फैंस ने मनाया जमकर जश्न

team india Pakistan Cricket Team Wasim Akram Iftikhar Ahmed T20 World Cup 2024