Virender Sehwag: इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) के अंडर टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 9वां संस्करण खेला जा रहा है. आईसीसी के इस इवेंट की मेजबानी करने का मौका वेस्टइंडीज और अमेरिका को मिला है. वहीं 6 जून को न्यूयॉर्क में भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला खेला गया.
इस मैच में कोई रोमांच नहीं देखने को मिला. टीम इंडिया ने इस मैच आसानी से जीत लिया. लेकिन, खराब पिच के चलते रोहित-पंत को अपना पूरा अनुभव झोंकना पड़ गया तब जाकर भारत की झोली में जीत आई. इस मैच के बाद टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और जहीर खान (Zaheer Khan) ICC पर इस बजह से बुरी तरह से भड़क गए.
Virender Sehwag ने ने ICC पर जमकर निकाला गुस्सा
- वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और जहीर खान (Zaheer Khan) ने न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर बनी पिच की कठोर शब्दों में निंदा की है.
- आयरलैंड और भारत के मैच में पिच ने जिस तरह का व्यवहार किया है. उसके बाद ICC पर जमकर निराना साधा जा रहा है.
- भारतीय बल्लेबाजों को इस पिच पर बैटिंग करने में दिक्कत हो रही थी. इसके अलावा चोटिल होने का भी खतरा दिख रहा था, जिस पर सहवाग ने क्रिकबज पर बातचीत करते हुए कहा,
"असल में आप क्रिकेट को न्यूयॉर्क लेकर आए हो, तो ऐसा लेकर आए कि रोमांच देखने को मिले, दर्शक खुश हों या फिर अमेरिकन आएं तो उनको मजा आए. ये तो फिर कोई मजे वाले मैच नहीं हुए. अगर ये विकेट एडिलेड से आए हैं तो एडिलेड जैसे होने चाहिए थे. जहां रन बनते हैं. मुझे तो लगता है वर्ल्ड कप के मजा खराब हो गया.''
इन पिचों पर तो रन ही नहीं बन रहे हैं- जहीर खान
- टी20 फॉर्मेट को वनडे और टेस्ट से इसलिए अधिक पसंद किया जाता है. क्योंकि, यहा फैंस को 20 ओवरों में जमकर चौके छक्कों की बरसात देखने मिलती है.
- बल्लेबाज जमकर रन बटोरते हैं. लेकिन, डॉप इन पिचों पर ऐसा होता नहीं दिख रहा है. टीमों को बड़े स्कोर बनाने में कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है
- जहीर खान (Zaheer Khan) ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा,
"हमने बात की है कि पावरप्ले को देखकर खेले और आखिरी के कुछ ओवरों में रन बनाओ तो आसानी से 140-50 या 160 रन बन सकते हैं, लेकिन यहां ऐसा नहीं हो रहा है और मैच दिलचस्प नहीं हो रहे हैं.''