टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 25वां मुकाबला भारत और अमेरिका (IND vs USA) के बीच खेला गया. इस मैच को रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 7 विकेट से जीत लिया. लेकिन, तारीफ के पात्र के अमेरिका के युवा खिलाड़ी भी है. जिन्होंने 110 रन बनाने के लिए भारतीय बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया. भारत को लो स्कोर को हासिल करने के लिए 18.2 ओवर तक संघर्ष करना पड़ा.
जिससे एक बात तो साबित हो गई है कि टीम इंडिया का विशाल बैटिंंग ऑर्डर न्यूयॉर्क की पिच पर एक्सपोज हुआ है. सबसे ज्यादा उस खिलाड़ी ने निराश किया है, जिसे माना जा रहा था कि ये खिलाड़ी भारत के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकता है. आखिर कौन है वह खिलाड़ी ने जिसने कप्तान को ही नहीं करोड़ों भारतीय फैंस को भी निराश किया?
T20 World Cup 2024 में भारत का हीरो बना जीरो
- टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए फेवरेट टीमों में एक माना जा रहा है.
- भारतीय टीम ने अभी तक 3 मुकाबले खेले हैं. उन्हें तीनों मैचों में जीत मिली है. लेकिन, भारतीय बल्लेबाजी पर सवाल उठ रहे हैं.
- क्योंकि, पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया कभी टी20 विश्व कप में ऑल आउट नहीं हुई थी. लेकिन, इस बार पाक गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने 119 रनों पर ही हथियार गेर दिए.
- बता दें कि सबसे बड़ी कमजोरी विराच कोहली ना चलना है. अभी तक खेले गए मैचों में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने काफी निराश किया.
- विराट तीमों मैचों में फ्लॉप साबित हुए हैं. उनके खराब प्रदर्शन ने कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ा दी है.
पहली बार टी20 विश्व कप में विराट हुए गोल्डन डग का शिकार
- अमेरिका के खिलाफ खेले गए मैच विराट कोहली के नाम एक ओर शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है.
- वर्ल्ड कप के बड़े मंच पर विराट कभी शून्य पर आउट नहीं हुए थे. लेकिन, उनके खिलाफ अब यह शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है.
- अमेरिका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दूसरी ही गेंद पर जीरो पर चलता कर दिया.
क्या किंग कोहली बैटिंग करना भूल गए ?
- IPL 2024 में विराट कोहली (Virat Kohli) का जलवा देखने को मिला. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 17वें सीजन की ऑरेंज कैप अपने नाम की.
- उनके बल्ले से 15 मैचों में 741 रन देखने को मिले. जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल है.
- उनकी इस परफॉर्म को देखने के बाद माना जा रहा था कि विराट टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में कहर बरपा सकते हैं.
- लेकिन, विदेशी पिचों पर विराट कोहली का बल्ला एक दम शांत दिख रहा है. अब उनकी बल्लेबाजी पर सवाल उठ रहे हैं.
- विराट ने पिछले 3 मैचों में स्कोर देखा जाए तो उन्होंने 1, 4 और 0 रन ही बना पाए हैं. अगर कोहली जल्द ही फॉर्म में नहीं लौटे तो भारतीय टीम मुश्किल में पड़ सकती है.
यह भी पढ़ें: मार्च में इस दिन होगी भारत और पाकिस्तान की अगली भिड़ंत, जानिए कब-कहां खेले जाएगा मैच