New Update
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अमेरिका गई भारतीय टीम के साथ नहीं गए हैं. स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली का पेपर वर्क पूरा नहीं हुआ है. इस वजह से वे टीम के साथ नहीं गए हैं. संभवत: वे 30 मई को खिलाड़ियों के दूसरे बैच के साथ अमेरिका जाएंगे. विराट कोहली (Virat Kohli) के पहुँचने में देरी की वजह से टीम इंडिया में मुश्किल में पड़ गई है. कोहली एक अहम मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
इस मैच में नहीं खेल पाएंगे Virat Kohli
- रिपोर्टों के मुताबिक विराट कोहली (Virat Kohli) 30 मई को भारत से अमेरिका के लिए रवाना होंगे. भारत को विश्व कप से पहले एकमात्र वॉर्म अप मैच बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) 1 जून को खेलना है.
- विराट इस मैच से बाहर रह सकते हैं. इस मैच से विराट के बाहर रहने से जितना नुकसान टीम इंडिया को है उतना ही नुकसान विराट को भी है.
- विश्व कप के पहले होने वाला ये वॉर्म अप मैच खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए जरुरी है. मैच के माध्यम से खिलाड़ी से पिच और वहां की कंडीशन को समझ पाएंगे. ये मौका विराट को नहीं मिल पाएगा.
इन खिलाड़ियों के साथ पहुँचेगें कोहली
- संभावना जताई जा रही है कि विराट कोहली (Virat Kohli) 30 मई को संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल के साथ अमेरिका के लिए रवाना हो सकते हैं.
- विराट का पेपर वर्क बाकी है लेकिन संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने बीसीसीआई से 1-2 दिन की मोहलत मांगी थी जो उन्हें मिल भी गई थी.
- इसलिए अब ये तीनों एक साथ निकलेंगे. इनके साथ आवेश खान भी जा सकते हैं. वहीं हार्दिक पांड्या फिलहाल लंदन में हैं. वे वहीं से अमेरिका पहुँचेंगे.
रोहित शर्मा के साथ फर्स्ट बैच में ये खिलाड़ी हुए रवाना
- रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, अक्षर पटेल, शुभमन गिल का नाम शामिल है.
- वहीं राहुल द्रविड़ के साथ उनका पूरा कोचिंग स्टाफ भी टीम के साथ अमेरिका के लिए निकल चुका है.