रोहित शर्मा की इस गलती का खामियाजा भुगतेंगे विराट कोहली, टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होते ही करेंगे संन्यास की घोषणा

Published - 18 Jun 2024, 09:19 AM

Virat Kohli

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 किसी बुरी सपने से कम नहीं रहा है। ग्रुप स्टेज में उन्होंने रन बनाने के लिए काफी जद्दोजहद की। इसके बवाजूद वह खेले गए भारत के तीन मैच में डबल डिजिट तक नहीं स्कोर कर पाए।

किंग कोहली के इस प्रदर्शन ने उनकी टीम में मौजूदगी पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। उनकी इस फ़ॉर्म का जिम्मेदार कप्तान रोहित शर्मा को भी ठहराया जा रहा है। उनके एक फैसले के लिए चलते विराट कोहली (Virat Kohli) की हालत विश्व कप 2024 में अब तक बुरी नजर आई है।

रोहित शर्मा की गलती पड़ सकती है Virat Kohli पर भारी

  • आईपीएल 2024 में टीम इंडिया के खतरनाक बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला जमकर गरजा था। ओपनिंग करते हुए उन्होंने पूरे सीजन खूब रन बटोरें।
  • इस प्रदर्शन के बूते विराट कोहली आईपीएल के 17वें सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी का ताज हासिल करने में सफल रहे। इस फ़ॉर्म को देखने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि वह टी20 विश्वकप में भी ऐसी बल्लेबाजी करेंगे।
  • लेकिन विदेशी जमीन पर खेले जा रहे वैश्विक टूर्नामेंट में एकदम उलटी ही कहानी देखने को मिली। विराट कोहली अब तक रन बनाने के लिए तरसते दिखाई दिए हैं।

रन बनाने के लिए तरसे Virat Kohli

  • आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तीन मैच खेलते हुए दहाई अंक का आंकड़ा तक नहीं छू सके हैं।
  • तीन मुकाबलों की तीन पारियों में विराट कोहली (Virat Kohli) ने महज पांच रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक रन चार बनाए हैं, जबकि एक मैच में वह खाता खोलने में भी नाकाम रहे।
  • विराट कोहली की इस फ्लॉप बल्लेबाजी ने भारतीय फैंस का दिल काफी दुखाया है, जिसके वजह से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। हालांकि, किंग कोहली की खराब फ़ॉर्म का थीकरा कुछ फैंस ने रोहित शर्मा पर फोड़ा है।

इस वजह से नहीं बना पा रहे हैं किंग कोहली रन?

  • दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा ने विराट कोहली के बल्लेबाजी क्रम में बड़ा बदलाव किया है। वह कप्तान के साथ ओपनिंग के लिए आ रहे हैं। लेकिन इस किरदार में वह कुछ खास नहीं कर पाए।
  • ओपनिंग करते हुए उनका बल्ला बिल्कुल खामोश रहा है। क्रिकेट पंडितों ने रोहित शर्मा को विराट कोहली को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजने की सलाह दी है।
  • तीसरे नंबर पर विराट कोहली के आंकड़े बेहद ही शानदार हैं। इस क्रम में उन्होंने भारत के लिए टी20 में 80 मैच खेले और 3076 रन बनाए।

Virat Kohli को लेना पड़ सकता है संन्यास

  • यदि टी20 वर्ल्ड कप के बची हुए मुकाबलों में रोहित शर्मा विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव नहीं करते हैं तो उनके लिए मुश्किलें बढ़ सकती है।
  • गौतम गंभीर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच बन सकते हैं और उन्होंने पहले ही साफ कर दिया है कि वह नई युवा भारतीय टीम के साथ खेलना चाहते हैं।
  • ऐसे में विराट कोहली की खराब फ़ॉर्म उनकी टी20 क्रिकेट से संन्यास की वजह से बन सकती है। लिहाजा, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि किंग कोहली का प्रदर्शन आगामी मैच में कैसा रहेगा।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli Rohit Sharma T20 World Cup 2024
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर