New Update
Virat Kohli: टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 में जीत के साथ टूर्नामेंट में आगाज किया है. भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार बॉलिंग की. जसप्रीत बुमराह लेकर हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी लय में लौटते दिखे. लेकिन, भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब यह है कि शानदार लय में चल रहे दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) फ्लॉप रहे. विराट इस मैच में 5 गेंदों का सामना किया और 1 रन बनाकर सस्ते में निपट गए. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में उनका पत्ता साफ हो सकता है. जबकि इस युवा और विस्फोटक बल्लेबाज को चांस दिया जा सकता है.
आयरलैंड के खिलाफ Virat Kohli ने किया निराश
- टीम इंडिया के किसी खिलाड़ी से फैंस को सबसे ज्यादा रन बनाने की उम्मीद रहती है तो वह विराट कोहली (Virat Kohli) है. जिन्हें रन मशीन के नाम से भी जाना जाता है.
- लेकिन, कहते ना किसी जब आपको किसी से सबसे ज्यादा उम्मीदें होती तो वह कुछ नहीं कर पाता है. ऐसा ही कुछ आयरलैंड के खिलाफ विराट के द्वारा देखने को मिला.
- नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क की पिच काफी घातक नजर आ रही थी. पारी शुरूआत करने विराट 'पिच' के फेर में फंस गए
- उन्होंने कुछ बड़े शॉट्स लगाने के प्रयास भी किए लेकिन असफल रहे और अंत में 1 रन के स्कोर पर आउट हो गए. जिसके बाद उनके समर्थको दिल टूट गया.
टीम के साथ लेट जुड़े, नहीं खेला अभ्यास मैच
- विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में एक है.जिनकी क्षमता पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है.
- लेकिन उन्हें सीधा आयरलैंड के खिलाफ खेलने पर नुकसान हुआ है. इसकी मुख्य वजह ये है कि वह टीम के साथ लेट जुड़े
- इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच भी नहीं खेला. अगर, उन्होंने यह मैच खेला होता तो विराट को पिच को लेकर थोड़ा आइडिया हो जाता.
- लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. जिसका खामियाजा उन्हें आयरलैंड के खिलाफ 1 रन पर आउट होकर भुगतना पड़ा.
इस प्लेयर को को मिल सकता है मौका
- आयरलैंड के खिलाफ बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका नहीं मिला था. उनकी जगह विराट कोहली को ओपनिंग में भेजा गया. लेकिन, वह कुछ कारगर साबित नहीं हुए.
- विराट टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 6 बार ओपनिंग की है. जिसमें बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. क्योंकि, मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए माहिर हैं.
- ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव करते हैं तो यशस्वी जायसवाल को चांस दे सकते हैं.
- अगर यशस्वी की प्लेइंग इलेवन में एंट्री होती है तो विराट नंबर 3 पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: T20 विश्व कप 2024 से पहले हरभजन सिंह ने तोड़ी चुप्पी, पाक खिलाड़ी की ‘नापाक हरकत’ से उठाया पर्दा