USA के खिलाफ विराट कोहली का कटा पत्ता, अचानक रोहित ने कर दी छुट्टी, अब ये बल्लेबाज करेगा रिप्लेस

author-image
Pankaj Kumar
New Update
USA के खिलाफ विराट कोहली का कटा पत्ता, अचानक रोहित ने कर दी छुट्टी, अब ये बल्लेबाज करेगा रिप्लेस

Virat Kohli: टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम का सफर अबतक अच्छा रहा है. आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ अपने दो शुरुआती मैच जीतकर टीम इंडिया ग्रुप ए में पहले स्थान पर काबिज है. पिछले 2 मैचों में टीम इंडिया के लिए कुछ बुरा रहा है तो वो विराट कोहली की फॉर्म रही है. विराट (Virat Kohli) आयरलैंड और पाकिस्तान दोनों मैचों में फ्लॉप रहे हैं. पहली बार बतौर ओपनर खेल रहे विराट के फॉर्म को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बड़ा फैसला ले सकते हैं.

Virat Kohli पर ले सकते हैं बड़ा फैसला

  • विराट कोहली (Virat Kohli)  को टी 20 विश्व कप 2024 में बतौर ओपनर खिलाने का भारतीय टीम मैनेजमेंट ने विचार किया था. आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ वे ओपनिंग करने रोहित शर्मा के साथ आए भी लेकिन दोनों ही मैचों में वे फ्लॉप रहे.
  • आयरलैंड के खिलाफ उनके बल्ले से 1 तो पाकिस्तान के खिलाफ 4 रन निकले. यह दर्शाता है कि बतौर ओपनर वे सफल नहीं हो रहे हैं. इसलिए अब उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी से मुक्त किया जा सकता है.

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

  • रोहित शर्मा बतौर ओपनर फ्लॉप साबित हो रहे विराट कोहली (Virat Kohli) को एक बार फिर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेज सकते हैं.
  • वहीं ओपनर के रुप में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की टीम में वापसी हो सकती है.
  • जायसवाल की वापसी के लिए कप्तान शिवम दुबे को प्लेइंग XI से बाहर रख सकते हैं.
  • दुबे भी आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं.
  • पाकिस्तान के खिलाफ उनकी फिल्डिंग भी खराब रही थी. इसलिए उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुआ ऐतिहासिक उलटफेर, सुपर- 8 से बाहर हुई ये 4 बड़ी टीमें, पाकिस्तान का नाम भी शामिल

ऐसा रहा है रिकॉर्ड

  • टी 20 में बतौर ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. वे पूर्व में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर भी चुके हैं.
  • यशस्वी जायसवाल ने अबतक 17 टी 20 मैचों की 6 पारियों में 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए 502 रन बनाए हैं.
  • उनका औसत 33.47 और स्ट्राइक रेट 161.94 का रहा है. अगर उन्हें ओपनिंग सौंपी जाती है तो इससे टीम इंडिया को फायदा हो सकता है.
  • जायसवाल मूल रुप से ओपनर हैं और वे रोहित के साथ पारी को अच्छी शुरुआत दे सकते हैं.
  • वहीं विराट कोहली (Virat Kohli)  तीसरे नंबर पर पूरे करियर में कमाल करते रहे हैं और इस विश्व कप में भी ऐसा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान को देखते ही इस भारतीय खिलाड़ी में आ जाती हैं माता, पलक झपकते ही पड़ोसियों का कर देता है सर्वनाश, आंकड़े हैं गवाह

Virat Kohli Rohit Sharma yashasvi jaiswal T20 World Cup 2024