New Update
Virat Kohli: विराट कोहली 2014 से लेकर 2022 तक भारतीय टीम के कप्तान रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान एमएस धोनी के संन्यास के बाद उन्हें टेस्ट का कप्तान बनाया था. इसके बाद 2017 की जनवरी में विराट वनडे और टी 20 के कप्तान बने थे और 2022 की जनवरी तक रहे थे.
विराट (Virat Kohli) ने अपनी कप्तानी में कई खिलाड़ियों को मौका दिया और उनका करियर संवारा. कई ऐसे भी खिलाड़ी रहे जिन्हें विराट ने अपनी कप्तानी के आखिरी दिनों में नजरअंदाज किया था. लेकिन आज वही खिलाड़ी टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत का ट्रंप कार्ड है.
Virat Kohli ने इस खिलाड़ी को किया था नजरअंदाज
- विराट कोहली (Virat Kohli) ने कप्तान बनने के बाद लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को काफी सपोर्ट किया था. भारतीय टीम के साथ ही आईपीएल में आरसीबी में भी काफी मौके मिले.
- कप्तानी के आखिरी दिनों में विराट ने युजवेंद्र चहल को नजरअंदाज किया था. 2021 विश्व कप में भी विराट ने चहल को मौका नहीं दिया था. साथ ही आरसीबी से भी उनकी विदाई हो गई थी लेकिन अब चहल एक बार फिर भारतीय टीम में लौटे हैं.
रोहित-अगरकर ने जताया भरोसा
- विराट कोहली (Virat Kohli) ने बेशक युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पर भरोसा नहीं किया था और उन्हें टीम से बाहर कर दिया था. लेकिन चहल ने चुपचाप घरेलू, आईपीएल और अंतराष्ट्रीय मैचों में मिले मौकों में अच्छा प्रदर्शन करते रहे.
- उसका परिणाम उन्हें टी 20 विश्व कप 2024 में मिला है. कप्तान रोहित शर्मा और मु्ख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने युजवेंद्र चहल को टी 20 विश्व कप में मौका दिया है.
- कुलदीप यादव के साथ मिलकर चहल विश्व कप में भारतीय टीम के लिए कमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- मोहम्मद हफीज ने चुनी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की 4 फाइनलिस्ट टीमें, ऑस्ट्रेलिया को बाहर कर इन 2 कमजोर टीमों को दी जगह
भारत के सबसे सफल गेंदबाज
- युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की काबिलियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 3 साल से लगातार अंतराष्ट्रीय क्रिकेट न खेलने के बावजूद वे भारत की तरफ से टी 20 फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
- 2016 में अपना टी 20 करियर शुरु करने वाले चहल ने अगस्त 2023 तक भारत के लिए 80 टी 20 मैच खेले हैं जिसमें 96 विकेट उनके नाम रहे हैं. आईपीएल 2024 में भी चहल का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है.
- वे 13 मैचों में 17 विकेट ले चुके हैं. इसी प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टी 20 विश्व कप में जगह मिली है.
- भारतीय टीम और फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि पिछला 2 विश्व कप और वनडे विश्व कप नहीं खेल सके चहल इस विश्व कप में यादगार प्रदर्शन करेंगे और टीम को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे.