टीम इंडिया के लिए पनौती रहा है ये भारतीय खिलाड़ी, इस बार भी टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीतेगा भारत, बेहद खराब रहा है इतिहास

Published - 20 May 2024, 07:18 AM

टीम इंडिया के लिए पनौती रहा है ये भारतीय खिलाड़ी, इस बार भी टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीतेगा भारत, बेहद खर...

T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 में सिर्फ 4 मैच बचे हुए हैं. इसके बाद दुनिया की इस सबसे महंगी और लोकप्रिय टी 20 लीग के 17 वें सीजन का समापन हो जाएगा. आईपीएल 2024 के बाद टी 20 फॉर्मेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यानी टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है. विश्व कप जून के महीने में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है.

इस मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया स्कवॉड का ऐलान हो चुका है. 25 मई तक टीम में बदलाव किया जा सकता है लेकिन इसकी संभावना बेहद कम है. विश्व कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया में एक ऐसा खिलाड़ी भी शामिल है जो विश्व कप के लिहाज से भारतीय टीम के लिए लकी नहीं रहा है.

ये खिलाड़ी T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया के लिए साबित हो सकता है अनलकी

  • भारतीय टीम 2007 में साउथ अफ्रीका में खेले गए टी 20 विश्व कप को छोड़कर कभी भी टी 20 विश्व कप नहीं जीत सकी है. 2007 के बाद 2014 में भारतीय टीम ने फाइनल खेला है.
  • 2016 और 2022 में टीम इंडिया सेमीफाइनल तक पहुँची थी. टीम इंडिया स्कवॉड में शामिल एक ऐसा खिलाड़ी है जो 5 बार टी 20 विश्व कप खेल चुका है और टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) उसका छठा विश्व कप होगा.
  • 5 विश्व कप खेल चुका ये खिलाड़ी एक बार भी भारतीय टीम को चैंपियन नहीं बना सका है. इस खिलाड़ी का नाम है विराट कोहली (Virat Kohli).

अच्छे प्रदर्शन के बावजूद खिताब से दूर

  • विराट कोहली (Virat Kohli) भारत की तरफ से अबतक 2012, 2014, 2016, 2021 और 2022 टी 20 विश्व कप खेल चुके हैं.
  • ऐसा नहीं है कि विराट का प्रदर्शन पिछले 5 टी 20 विश्व कप में खराब रहा है लेकिन उनका प्रदर्शन कहीं न कहीं निजी बनकर रह जाता है.
  • भारत कभी भी चैंपियन नहीं बन पाता. टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) विराट कोहली का आखिरी विश्व कप हो सकता है.
  • ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कोहली आईपीएल 2024 वाली बल्लेबाजी टी 20 विश्व कप में दोहराएंगे और टी 20 फॉर्मेट में दूसरी बार भारतीय टीम को चैंपियन बनाएंगे.

ये भी पढे़ें- पहली गेंद पर छक्का लगा तो आ गई थी रिंकू की याद, यश दयाल ने बताया कैसे CSK के जबड़े से छीनी जीत

विश्व कप में प्रदर्शन पर नजर

  • टेस्ट और वनडे फॉर्मेट की तरह विराट कोहली (Virat Kohli) का टी 20 फॉर्मेट में भी रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. 117 मैचों की 109 पारियों में 51.76 की औसत और 138.16 की स्ट्राइक रेट से वे 4037 रन बना चुके हैं.
  • अंतराष्ट्रीय टी 20 में ये रिकॉर्ड है. टी 20 में विराट के नाम 1 शतक और 37 अर्धशतक हैं. 2012 से 2022 के बीच 5 विश्व कप के दौरान 25 मैचों में 11 बार नाबाद रहते हुए विराट ने 14 अर्धशतक लगाते हुए 1141 रन बनाए हैं.
  • उनका औसत 81.50 और स्ट्राइक 131.30 रहा है. विश्व कप (T20 World Cup 2024) में इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी विराट भारत को एक भी बार चैंपियन नहीं बना सके हैं.

ये भी पढ़ें- RCB की चमत्कारी जीत नहीं पचा पाए अंबाती रायुडू, विराट कोहली पर लगाया धोनी के अपमान का आरोप

Tagged:

T20 World Cup 2024 indian cricket team Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.