T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले इन 3 खिलाड़ियों ने दिखाई दादागिरी, छोड़ सकते हैं पहला मैच
Published - 26 May 2024, 01:41 PM

Table of Contents
टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की तैयारियां शुरू कर दी है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 गंवा देने के बाद रोहित शर्मा एंड कम्पनी की निगाहें टी20 विश्व कप की ट्रोफी पर होगी. पांच जून को भारतीय टीम टूर्नामेंट (T20 World Cup 2024) का अपना पहला मुकाबला खेलेगी.
इससे पहले भारत के वॉर्म-अप मैच का आयोजन किया जाएगा. लेकिन टीम के तीन खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है. इन खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई से ब्रेक की मांग की है, जिसको बोर्ड ने स्वीकृति दे दी है.
इन 3 खिलाड़ियों ने किया T20 World Cup 2024 का पहला मैच खेलने से मना
- भारतीय टीम के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अमेरिका रवाना हो चुकी है. जल्द ही खिलाड़ी मैच के लिए अभ्यास भी करना शुरू कर देंगे.
- लेकिन हार्दिक पंड्या, विराट कोहली और संजू सैमसन अभी तक अमेरिका नहीं पहुंचे हैं. इन तीनो खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से खास दर्खास्त की है.
- इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़ हार्दिक पंड्या, विराट कोहली और संजू सैमसन कुछ दिनों बाद टीम से जुड़ेंगे. खबर है कि विराट कोहली 30 मई को अमेरिका के लिए रवाना होंगे.
- जबकि हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन के जाने की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि, बीसीसीआई ने तीनो खिलाड़ियों की इस मांग को मंजूरी दे दी है.
Updates on India's players for T20 World Cup 2024: (Indian Express).
- Kohli had informed BCCI to join team later.
- Kohli will leave on 30th May.
- Samson informed BCCI, he will join team later.
- Hardik will join team later.
- BCCI has agreed request for these 3 players. pic.twitter.com/mPIEJeMO7J— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 26, 2024
अमेरिका पहुंचा टीम इंडिया का पहला बैच
- गौरतलब है कि खबरें थी कि पेपर वर्क पेंडिंग होने की वजह से विराट कोहली टीम के साथ नहीं जा पाए. लेकिन अब पता चला है कि उन्होंने ब्रेक का अनुरोध किया है.
- इसके अलावा हार्दिक पंड्या इस समय लन्दन में छुट्टियां इंजॉय कर रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि उनकी निजी जिन्दगी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
- वहीं, अब हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन और विराट कोहली का बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले वॉर्मअप मैच का हिस्सा बन पाना मुश्किल लग रहा है.
- मालूम हो कि अमेरिका जाने वाले टीम इंडिया के पहले बैच में कप्तान रोहित शर्मा समेत ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह शामिल है. कोचिंग स्टाफ में राहुल द्रविड़, विक्रम राठौड़ आदि भी वेन्यू पर पहुंच गए हैं.
T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम
- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर