Virat Kohli: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तीन मैच खेले हैं। तीनों ही मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है। लेकिन सभी मैचों में विराट कोहली का खराब प्रदर्शन देखने को मिला है। तीन मैचों में उनके नाम सिर्फ 5 रन दर्ज हैं। अमेरिका के खिलाफ वह जीरो पर आउट हो गए। उन्हें भारतीय मूल के सौरभ नेत्रवलकर ने अपना शिकार बनाया। सौरभ ने पारी की पहली गेंद पर कोहली को पवेलियन की राह दिखाई। ऐसे में मैच के बाद कोहली ने सौरभ के लिए जो किया, वह सभी के लिए हैरान करने वाला था। क्या है मामला, आइए आपको बताते हैं?
Virat Kohli ने अपने ही विकेट लेने वाले गेंदबाज पर हुए मेहरबान
- आपको बता दें कि इस टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका के भारतीय मूल के गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं।
- भारत के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को हराया था।
- फिर विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा ने भारत के खिलाफ अहम विकेट लिए थे।
- कोहली के विकेट के बाद सौरभ काफी भावुक हो गए थे और उन्होंने मैच के बाद इस बात का जिक्र भी किया था।
- उन्होंने यह भी बताया कि मैच के बाद कोहली ने भी उन्हें बधाई दी।
"उन्होंने मुझे बधाई दी"- सौरभ
सौरभ नेत्रवलकर ने भारत के खिलाफ हुए मैच में अपने अहम विकेट के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं इसे पचाने की प्रक्रिया में हूं। ये आखिरी दो गेम वाकई हाई-प्रोफाइल थे। विराट कोहली (Virat Kohli) का विकेट लेना एक इमोशनल पल था। मैं ऑफ स्टंप पर हिट करना चाहता था और यह अच्छा रहा, मैं सूर्या को अपने अंडर-15, अंडर-17 के दिनों से जानता हूं। लेकिन मैं विराट को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता था, लेकिन उन्होंने मुझे बधाई दी."
भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं सौरभ नेत्रवलकर
- गौरतलब है कि सौरभ नेत्रवलकर भारत के लिए अंडर 19 खेल चुके हैं। इस दौरान केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, हर्षल पटेल भी भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं।
- इतना ही नहीं सौरभ मुंबई के लिए रणजी भी खेल चुके हैं। यहां उनके साथी सूर्यकुमार यादव रहे हैं।
- हालांकि, अपने देश की टीम में कोई मौका न मिलता देख उन्होंने भारत छोड़ दिया।
- फिर उन्होंने अमेरिकी टीम से खेलना शुरू कर दिया। उन्होंने कुछ अमेरिकी टीमों की कप्तानी भी की है। लेकिन 2021 में उन्होंने यह छोड़ दिया।
ये भी पढ़ें: भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेल चुका है ये विकेटकीपर, अब कभी नहीं पहन सकेगा टीम इंडिया की जर्सी